Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले भाजपा, कांग्रेस और स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के निजी सचिव को गिरिखंड नगर इलाके के पास पांच लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए साजिश बताया है।
भाजपा ने ट्वीट कर साधा निशाना
भाजपा की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया कि आतिशी मार्लेना के PA को पांच लाख रुपए के साथ पकड़ा गया है। आतिशी मार्लेना खुलेआम पैसे बंटवा रही हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा में दूसरे राज्य के लोगों को बुला रखा है।
कांग्रेस ने भी किया पोस्ट
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली कांग्रेस की तरफ से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया कि गौरव नाम के युवक को पांच लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये अपने आप को मुख्यमंत्री आतिशी का पीए बता रहा है। इसस पूरे प्रकरण से आप लोग समझ सकते हैं कि आम आदमी पार्टी किस तरह से दिल्ली के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: आप के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया फ्लाइंग किस देने का आरोप
स्वाति मालीवाल ने बताया गंभीर
वहीं इस पोस्ट पर स्वाति मालीवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कहा जा रहा है कि इस युवक के पास से पांच लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं और ये सीएम आतिशी का पीए है। अगर ये सच है, तो ये एक बेहद गंभीर मामला है।'
सीएम आतिशी ने की दिल्ली वालों से अपील
वहीं सीएम आतिशी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छा और बुराई के बीच की लड़ाई है। ये काम करने और गुंडागर्दी करने की राजनीति है।' साथ ही उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि मतदान करें और काम के लिए वोट दें।
ये भी पढ़ें: आप के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर FIR, 100 समर्थकों के साथ देर रात प्रचार पर निकले थे