Logo
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान के दौरान कई मतदाता तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कई लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे वे नाराज और हताश नजर आए।

Voter registration Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कई मतदाता तब निराश हो गए, जब उन्होंने पाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों से ऐसी शिकायतें सामने आईं, जहां लोग मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन उनका नाम सूची में नहीं था। इस सिलसिले में राजौरी गार्डन में मतदाता को अपना नाम नहीं मिला। वहीं, मयूर विहार में भी गायब हुए नाम पर मतदाता ने नाराजगी जताई।

राजौरी गार्डन में मतदाता को नहीं मिला अपना नाम

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय कन्या विद्यालय (SKV) नंबर 2 में मतदान करने पहुंचे 58 साल के अजहर अब्बास खान का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। खान ने कहा, 'मैं 1989 से राजौरी गार्डन में रह रहा हूं और लगभग हर चुनाव में यहां वोट डाला है। लेकिन आज जब मैं मतदान केंद्र पहुंचा, तो पता चला कि मेरा नाम हटा दिया गया है। शायद यह मेरे पते बदलने की वजह से हुआ है।'  

राजौरी गार्डन से रघुबीर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे खान ने आखिरी बार अपने नाम की पुष्टि करने की कोशिश की। लेकिन यहां भी उनकी और उनके बेटे इरफान खान की पहचान डिलीटेड (हटा दिया गया) के रूप में रजिस्टर्ड थी। उन्होंने निराश होकर अपने बेटे को फोन किया और कहा कि हम इस बार वोट नहीं डाल सकते। 

मयूर विहार में भी गायब हुए नाम, मतदाता ने जताई नाराजगी

मयूर विहार के हिंदुस्तान टाइम्स अपार्टमेंट में रहने वाले नरिंदर शर्मा ने भी यही समस्या झेली। शर्मा ने बताया, 'मैं 2010 से लगातार वोट डाल रहा हूं, लेकिन इस बार मेरा नाम नहीं है। मैंने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे दोबारा रजिस्टर करना होगा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर मेरा नाम हटाया गया था, तो मुझे कोई सूचना क्यों नहीं दी गई? मेरा मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक है, लेकिन मुझे कोई मैसेज या जानकारी नहीं मिली। मैं एक नागरिक हूं और मतदान मेरा अधिकार है। मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं। मेरी पत्नी का नाम सूची में है, लेकिन मेरा नहीं।

बिहार से आए मतदाता का नाम मौजूद, लेकिन दिल्ली वालों के नाम गायब

दिलचस्प बात यह रही कि कुछ लोग जो अब दिल्ली में नहीं रहते, उनके नाम वोटर लिस्ट में बने रहे। 74 साल के देबू सिंह, जो तीन साल पहले बिहार के दरभंगा चले गए थे, मतदान के लिए दिल्ली आए और आसानी से वोट डाल दिया। उन्होंने कहा,  'मैं पिछले तीन सालों से हर चुनाव के लिए दिल्ली आता हूं। मुझे कोई समस्या नहीं हुई। मैं 20 साल से बीजेपी को ही वोट देता आ रहा हूं और इस बार भी यही किया। मैं वोट डालने के बाद 11 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए निकलूंगा।'  

ये भी पढ़ें: Delhi Voting: दिल्ली पुलिस से भिड़ गए सौरभ भारद्वाज, कहीं बीजेपी और आप के बीच जोरदार हंगामा, पढ़िये तमाम अपडेट्स

मतदाता सूची में गड़बड़ी पर सवाल, चुनाव आयोग की चुप्पी

कई मतदाताओं ने शिकायत की कि अगर उनका नाम सूची से हटाया गया था, तो उन्हें पहले से सूचित किया जाना चाहिए था। कुछ लोगों ने निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें दोबारा रजिस्टर करवाने की जानकारी नहीं दी गई। मतदाता सूची से नाम गायब होने की यह समस्या दिल्ली चुनाव 2025 में एक बड़ी चर्चा बन गई है। कई लोगों ने चुनाव आयोग से इसकी जांच और समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो। वहीं, कई मतदाता निराश होकर बिना वोट डाले घर लौटने को मजबूर हुए।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections Exit Polls: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, कब और कहां देख सकेंगे एग्जिट पोल्स?

5379487