Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और करें भी क्यों न, ये एक्सप्रेस-वे खुलते ही 6.30 घंटे के सफर सिमटकर मात्र ढाई से 3 घंटे का रह जाएगा। हालांकि किसानों के झगड़े के कारण एक तरफ टीकरी में एक्सप्रेस वे का काम बंद पड़ा है, जिसके कारण एनएचएआई को एक करोड़ का फटका लग चुका है। वहीं अब दूसरी तरफ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के कामों में भी किसान अड़चन बन रहे हैं। NHAI के साइट इंजीनियर ने कोर्ट के आदेश पर टीकरी के सुनील राठी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
NHAI के साइट इंजीनियर अंकित कुमार ने दायर की याचिका
जानकारी के अनुसार, NHAI के साइट इंजीनियर अंकित कुमार ने कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे के फेज 2 निर्माण के लिए लिए अगस्त 2021 में किसानों को मुआवजा देकर निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसके बाद टिकरी गांव के सुनील राठी ने एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर अपना दावा रखते हुए काम शुरू नहीं होने दिया। हालांकि जब राजस्व अभिलेख के दस्तावेजों की जांच की गई, तो वो जमीन किसी दूसरे किसान के नाम पर रजिस्टर्ड है और सुनील राठी से उसका लेना-देना नहीं है। इसके कारण उसका मुआवजा नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें: नोएडा में इन 27 जगहों पर शुरू होगी नई पार्किंग, हजारों वाहनों को मिलेगी सुविधा
इस पूरे मामले के कारण चार साल से एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य बंद है, जिसके कारण निर्माण कार्य के लिए खरीदा गया सामान खराब हो रहा है। इस तरह NHAI को इन चार सालों में 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। ऐसे में कोर्ट ने अंकित से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाले किसानों के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए कहा। अंकित ने न्य्यालय के आदेश पर याचिका दायर कर दी है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे
बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून के बीच शुरू होगा। इसके बनने के बाद देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र ढाई से तीन घंटों में पूरा किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से होगी और अक्षरधाम से 18 किलोमीचर तक का रूट टोल फ्री होगा। ये एक्सप्रेस-वे 210 किलोमीटर लंबा होगा और इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर 16 एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे। ये सभी पॉइंट्स अलग-अलग रास्तों को कनेक्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें: आप के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया फ्लाइंग किस देने का आरोप