Logo
CM Dhami Delhi Election Campaign: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए रोडशो किया। उन्होंने दिल्ली में कई मुद्दों को लेकर आप सरकार और केजरीवाल पर निशाना साधा है।

CM Dhami Delhi Election Campaign: भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी यानी गुरुवार को दिल्ली आकर चुनाव प्रचार करेंगे। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर विपक्ष में बेचैनी होना लाजमी है। लेकिन, योगी से पहले ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दलों पर जनता से विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। विशेषकर अरविंद केजरीवाल को यमुना प्रदूषण से लेकर तमाम मुद्दों पर घेरा है। 

वजीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे पुष्कर धामी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के कई मंत्री और विधायक जेल में गए, तो सोचिए कैसी शर्मनाक स्थिति है। इसके अलावा धामी ने यमुना के मुद्दे पर आप सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड से निकलने वाली यमुना का लोग वहां जाकर आचमन करते हैं और पुण्य की प्राप्ति करते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने यमुना को इतना इतना जहरीला बना दिया है कि आचमन तो छोड़िए, सिंचाई के लिए भी उपयोगी नहीं है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि दिल्ली में लोगों इलाज की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, क्योंकि आप सरकार इसे लागू नहीं होने दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों को लाने के लिए बीजेपी को जिताएं।

'आप' के वादों को लेकर पूछे सवाल

उत्तराखंड सीएम ने दिल्ली की सत्ता संभाल रही आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल पहले नए-नए वादों को लेकर एक आप पार्टी की सरकार आई थी, जिसने कहा कि वे मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, नए अस्पताल और स्कूल बनाएंगे, मकान देंगे, यमुना की सफाई कर देंगे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि वह गरीबों के मकान, स्कूल और अस्पताल कहां है। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि देश में जहां भी बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, वहां पर एक भी रुपए का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। 

ये भी पढ़ें: मुश्किल में केजरीवाल और भगवंत मान: प्रवेश वर्मा करेंगे 100 करोड़ की मानहानि का केस, जानिए क्या है वजह

5379487