Logo
Delhi Budget 2025: बीते दिन दिल्ली की भाजपा सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया। ये अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बजट पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार हंगामा हुआ।

Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (25 मार्च) को 1 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में दिल्ली सरकार ने सभी वर्गों के लिए कई बड़े ऐलान किए। दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए बजट में 5,100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा यमुना की सफाई से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की व्यवस्था के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं।

सदन में बजट को लेकर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने माफी मांगने के लिए कहा। वहीं, मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आतिशी सदन में केवल समय बर्बाद कर रही हैं।

2 अप्रैल तक बढ़ाया गया बजट सत्र 

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बजट पर चर्चा के लिए 2 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। सत्र को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, अगले दिन गुरुवार को आगे की चर्चा की जाएगी। 

कैग रिपोर्ट पर बोली आतिशी

सदन में कैग रिपोर्ट को पेश किए जाने को लेकर 'आप' नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि वह रिपोर्ट का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्ट लाने दीजिए। बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा कि एक-एक करके रिपोर्ट क्यों पेश किए जा रहे हैं। 

आशीष सूद और आतिशी के बीच तीखी बहस

विधानसभा के दौरान मंत्री आशीष सूद और आतिशी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाए, जिस पर पलटवार करते हुए आशीष सूद ने कहा कि आतिशी खुद सदन में समय पर नहीं है, लेकिन सरकार पर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली का बजट बढ़ाया है, जिसकी वजह से विपक्ष को दिक्कत हो रही है। 

'माफी मांगें आतिशी'- विजेंद्र गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान कार्यवाही में कथित रूप से बाधा डालने के लिए विपक्ष की नेता आतिशी मार्लेना से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जवाब में कोई दिलचस्पी नहीं है, वे केवल राजनीति कर रहे हैं। 

अचानक रुका सीएम का काफिला

सीएम रेखा गुप्ता के काफिले को अचानक हैदरपुर फ्लाईओवर पर रोकना पड़ा। वजह थी सड़कों पर आवारा घूम रहे पशु। सीएम का काफिला फ्लाईओवर से जा रहा था, तभी कुछ जानवर सामने आ गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के लिए उपाय लागू करें। 

'किसी को हक नहीं कि वो'

सीएम रेखा गुप्ता ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में दो टूक कह दी है। सीएम ने कहा कि 'सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का किसी को भी अधिकार नहीं है। अगर हमें सुंदर और स्वच्छ दिल्ली चाहिए, तो इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए।मेट्रो के खंभे भी दिल्ली की खूबसूरती का हिस्सा हैं और हमें यहां पोस्टर और होर्डिंग नहीं लगाने चाहिए।'

आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखा पत्र

विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा 'कल दिल्ली विधानसभा में बजट 2025-26 पेश किया गया, जिस पर आज चर्चा होनी है। आज की कार्यसूची में बजट पर चर्चा के लिए बमुश्किल एक घंटा दिखाया गया है। पहले तो भाजपा ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया और अब वे बजट पर चर्चा कम कर रहे हैं। भाजपा इस बजट में जरूर कुछ छिपा रही है? मैंने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर बजट पर चर्चा के लिए दो दिन की है।'

सीएम ने शालीमार बाग का किया दौरा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पर चर्चा से पहले अधिकारियों के साथ शालीमार बाग के वार्ड नंबर 57, पीतमपुरा का दौरा किया। इस दौरान वे स्थानीय मुद्दों का आकलन करने और जनता की चिंताओं को दूर करने के लिए शालीमार बाग पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा पीतमपुरा में सफाई और अन्य मुद्दे अभी भी लोगों की परेशानी बने हुए हैं। सड़क से आते समय मैंने देखा कि सफाई की समस्या काफी गंभीर है। भविष्य में यह समस्या दोबारा नहीं आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Delhi Budget: सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली वालों के लिए खोला खजाना, जानें 1 लाख करोड़ के बजट में किसे क्या मिला?

5379487