Delhi Politics: दिल्ली में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से दिल्ली के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री एक्शन मोड में हैं। विकास काम में तेजी लाने और घपलेबाजी न होने देने के लिए वे अक्सर निर्माणाधीन जगहों पर जाकर काम का निरीक्षण करते हैं। कमी पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हैं और अल्टीमेटम देते हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी पूरी टीम के साथ धौला कुआं से दौला टोल तक लगभग 30 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान उनके साथ बिजवासन विधायक कैलाश गहलोत भी मौजूद रहो। उन्होंने पर्यावरण और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया।
6 पॉइंट्स पर रुककर ली रिव्यू मीटिंग
निरीक्षण के दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा 33 किलोमीटर लंबे इस रास्ते में बने 6 पॉइंट्स पर रुके। उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग भी की। इस दौरान मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा एक फ्लाईओवर को लेकर आपत्ति जताते हुए नजर आए। ये फ्लाईओवर गुरुग्राम की तरफ जाता है और जिस लोकेशन पर ये फ्लाईओवर बना है, उससे ट्रैफिक मर्ज होता है। जिसके कारण ये कट बहुत खतरनाक भी हो जाता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बंद नहीं होंगी सब्सिडी वाली योजनाएं, फ्री बस सेवा, पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं का होगा वेरिफिकेशन
मनजिंदर सिंह सिरसा ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
वहीं पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए मनजिंदर सिरसा ने विभागीय अधिकारियों को बुधवार तक का समय दिया है और बुधवार को उनके साथ इसी जगह पर बैठक की जाएगी। वहीं मंत्री ने पर्यावरण की समस्या की जड़ और समाधान पर भी चर्चा की। इस दौरान मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे कैलाश गहलोत और पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ प्रदूषण और यातायात का निरीक्षण करने इन इलाकों में पहुंचे हैं।
दिल्ली-गुड़गांव हाईवे को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है इसलिए इसका दुरुस्त होना जरूरी है। इसे साफ-सुथरा और हरा-भरा होना चाहिए। इन इलाकों में जिन ठेकेदारों का काम चल रहा है, उन्हें आखिरी चेतावनी दी गई है। अगले सप्ताह बुधवार को फिर से इन इलाकों का दौरा किया जाएगा और 15 दिन बाद समीक्षा बैठक होगी। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराई जा सके।
निरीक्षण के दौरान बोले कैलाश गहलोत
वहीं इस मामले में भाजपा के बिजवासन विधायक कैलाश गहलोत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'उन्होंने मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ दिल्ली के कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान PWD, NHAI और ट्रैफिक पुलिस समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। जिन जगहों पर धूल के कारण प्रदूषण हो रहा था, वहां संबंधित लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कुछ दिन बाद दोबारा इन इलाकों की समीक्षा की जाएगी।'
ये भी पढ़ें: Barapullah Phase 3: दिल्ली सरकार पूरा नहीं कर पाएगी केजरीवाल का अधूरा काम, 10 साल से पड़ा अधूरा