Congress Fifth Candidate List: दिल्ली विधानसभा के लिए कांग्रेस ने बीती रात चौथी लिस्ट जारी की, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। पार्टी ने अब पांचवीं सूची जारी कर बाकी की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने तिमारपुर विधानसभा सीट से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर विधानसभा सीट से सुरेशवती चौहान को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी, इन पांच उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
चौथी लिस्ट में इन पांच उम्मीदवारों का नाम शामिल
वहीं कांग्रेस पार्टी ने बीती रात पांच उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी। इस लिस्ट में बवाना (एससी) से सुरेंद्र कुमार और करोल बाग (एससी) से राहुल धानक का नाम शामिल था। रोहिणी विधानसभा सीट से सुमेश गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं तुगलकाबाद विधानसभा सीट से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को चुनावी रण में उतारा गया है।
बता दें कि 17 जनवरी को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। 05 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके बाद 08 फरवरी को मतदाताओं द्वारा लिया गया फैसला सुनाया जाएगा, यानी आठ फरवरी को चुनावी परिणाम घोषित होंगे। परिणाम घोषित होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी पर भरोसा जताकर उनकी किस्मत लिखी है। हालांकि अभी तो भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी अपनी जीत का दावा कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी ने की उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट