Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव सर पर हैं, महज चार दिनों बाद चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां दिल्ली फतहग करने की पूरी कोशिश में हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं। कांग्रेस नेता इमरान हुसैन ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उनसे पांच सवाल पूछे हैं।
इमरान हुसैन ने केजरीवाल पर लगाए आरोप
इमरान हुसैन ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी पिछले कई चुनावों से अल्पसंख्यकों के वोट लेती आई है लेकिन उनके साथ कभी खड़ी नहीं हुई। केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में अल्पसंख्यकों को केवल ठगा है और छला है। इतना ही नहीं केजरीवाल की टीम में भी किसी मुस्लिम को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इसको लेकर दिल्ली के अल्पसंख्यकों में गुस्सा है और लोग सवाल पूछ रहे हैं।
अल्पसंख्यकों के हवाले से पूछे ये सवाल
अल्पसंख्यकों का सवाल है कि केजरीवाल ने प्रतिनिधित्व देने के मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों को पीछे क्यों रखा? राज्यसभा में उन्होंने सांसद बनाकर अपने चुनिंदा लोगों को भेजा, इसमें उन्होंने किसी मुस्लिम को जगह क्यों नहीं दी? अरविंद केजरीवाल अभी तक किसी मुस्लिम बहुल इलाके में चुनावी प्रचार करने या किसी मुस्लिम उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए उसके इलाके में क्यों नहीं गए?
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP विधायक महेंद्र गोयल पर रैली के दौरान जानलेवा हमला, बेहोश होकर गिरे
इमरान हुसैन के केजरीवाल से पांच सवाल
- उनका पहला सवाल था कि जहांगीरपुरी और पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा, वो हमेशा चुप क्यों रहे?
- दूसरा सवाल था कि बिलकिस बानो के आरोपियों को छोड़ने के मुद्दे पर मनीष सिसोदिया चुप क्यों रहे?
- तीसरा सवाल था कि केजरीवाल ने भाजपा सरकार के साथ मिलकर कोरोना काल में मरकज और तब्लीगी जमात को बदनाम क्यों किया?
- वहीं चौथे सवाल में इमरान ने पूछा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल शाहीन बाग आंदोलन के विरोध में क्यों थी?
- पांचवां सवाल पूछते हुए इमरान हुसैन ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को कुरान शरीफ बेअदबी के मामले में सजा मिली, तब भी अरविंद केजरीवाल उन्हें बचाने में क्यों लगे रहे?
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका: सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल की पार्टी पर लगाए ये आरोप