Logo
दिल्ली में कांग्रेस के लोकल नेताओं के प्रचार अभियान से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुश नहीं है। खबरों की मानें, तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोकल नेताओं को प्रचार को तेज करने और रणनीति बदलने के निर्देश दिए हैं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के पास 15 दिन का समय ही रह गया है। जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं चुनाव को लेकर काफी जोश में हैं। वहीं कांग्रेस लोकल नेता काफी सुस्त नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें, तो कांग्रेस के स्थानीय नेता चुनावी अभियान के लिए भी नहीं निकल रहे हैं। ये ही वजह है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने स्थानीय नेताओं की क्लास ली है और उन्हें पूरी तैयारी के साथ चुनाव के मैदान में उतरने को कहा है।

दरअसल, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तो दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर काफी सीरियस है और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार हो चुकी है। हालांकि, स्थानीय और लोकल नेताओं में जोश कम नजर आ रहा है। जिसकी रिपोर्ट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक भी पहुंची है। खबरों की मानें, तो जिसके चलते दोनों शीर्ष नेताओं ने स्थानीय नेताओं के साथ सोमवार को ऑनलाइन मीटिंग की है और उन्हें कहा है कि वो पूरे जोश के साथ कैंपेन करें।

ये भी पढ़ें- ट्रंप का धमाकेदार आगाज: राष्ट्रपति बनते ही 78 ऑर्डर्स पर किए साइन

एग्रेसिव तरीके से चुनाव प्रचार करें कांग्रेस के नेता

खबरों की मानें, तो बैठक में यह भी बात उठी कि अलग-अलग राज्यों और वर्गों से आने वाले नेताओं की अभी तक दिल्ली में कोई जनसभा और रैली क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निर्भर रहना सही है? इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा की गई कि जिस तरीके से बीजेपी और AAP के खिलाफ कांग्रेस का नैरेटिव होना चाहिए। वह भी अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि, ये ऑनलाइन मीटिंग कुछ मिनट की ही थी, जिसमें सभी कांग्रेस नेताओं को एग्रेसिव तरीके से चुनाव प्रचार करने के निर्देश दिए गए है। अब देखना ये होगा कि इस मीटिंग का दिल्ली के लोकल नेताओं पर कितना असर पड़ता है। 

राहुल और प्रियंका गांधी की मीटिंग में ये नेता रहे मौजूद 

खबरों की मानें, तो इस मीटिंग में कांग्रेस के दिल्ली इंचार्ज काजी निजामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद रहे। जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में लोकल नेताओं को निर्देश दिए है कि कांग्रेस की पांच गारंटियों को दिल्ली की जनता तक कैसे पहुंचाया जाए और दिल्ली में महिलाओं और युवाओं के लिए जो वादे किए हैं। वो दिल्ली में कांग्रेस को वोट दिलवा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2024: बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, कमल का बटन मत दबाना, वरना सब मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे

दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे राहुल गांधी

दिल्ली चुनाव में कम समय को देखते हुए राहुल गांधी ने खुद कमान संभाल ली है और वह इस हफ्ते ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। इसकी शुरुआत राहुल गांधी सदर बाजार से जनसभा को संबोधित कर करने वाले हैं। इसके बाद 23 जनवरी को मुस्तफाबाद में राहुल की रैली निर्धारित की गई है। वहीं 24 जनवरी को राहुल गांधी मादीपुर इलाके में रैली करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर में अपनी पहली रैली कर चुके हैं। 

 ये भी पढ़ें-BJP Sankalp Patra Part 2: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा आज जारी करेगी संकल्प पत्र पार्ट 2, युवाओं को लेकर कर सकती है बड़े वादे

5379487