Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनावी रैली करने वाले हैं। पीएम मोदी के साथ ही अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनोहर लाल खट्टर आदि केंद्रीय नेता चुनावी रैली करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामि और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे और दिल्ली की जनता से वोट मांगेंगे। साथ ही दिल्ली सरकार की खामियां और मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी दिल्ली की जनता को बताएंगे।
पीएम मोदी की तीन ताबड़तोड़ रैलियां
खबरों की मानें तो 27 जनवरी से 30 जनवरी के बीच पीएम मोदी की रैलियां की जा सकती हैं। इसके बाद उनकी एक रैली 2 या 3 फरवरी को निर्धारित की जा सकती है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की दो रैलियां यमुना पार होंगी और एक रैली बिजवासन या द्वारका विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा सकती है। वहीं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मनोहर लाल खट्टर भी दो फरवरी से पहले चुनावी रैली या जनसभा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता कैलाश गहलोत का बड़ा दावा, दिल्ली में आएगी भाजपा सरकार, आम आदमी पार्टी होगी साफ
सीएम योगी, अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी और स्मृति इरानी करेंगी रैली
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में 14 जनसभाएं और रैलियां आयोजित की गई हैं। सभी जिलों में एक रैली आयोजित करने का प्रस्ताव है। कहा जा रहा है पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा मांग सीएम योगी की रैलियों की है। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और अनुराग ठाकुर के साथ ही सांसद हेमा मालिनी भी चुनावी फौज में शामिल हैं और चुनाव प्रचार करेंगी।
इन नेताओं को मिली पूर्वांचली वोटर्स को साधने की जिम्मेदारी
इसके अलावा पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए मनोज तिवारी के साथ ही रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ की रैलियां और जनसभाएं निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी दिल्ली के चुनावी दंगल में प्रचार करने के लिए उतरेंगे। वहीं दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत जय पांडा, अलका गुर्जर समेत सभी सात सांसदों के साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और पूर्व सांसद हंसराज हंस भी स्टार प्रचारक होंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2024: बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, कमल का बटन मत दबाना, वरना सब मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे