Delhi Liquor Scam: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कथित शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा और कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी जारी की। कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये ऑडियो जारी करते हुए दावा किया गया कि ये आवाज नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान की है। वे बातचीत के दौरान कबूल कर रहे हैं कि किस तरह से शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। इस दौरान वे बता रहे हैं कि किस तरह पार्टी पैसे इकट्ठे करने के लिए शराब नीति लाई गई।
आम आदमी पार्टी को बताया 'एल्कोहोल अफेक्टेड पार्टी'
शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है- ये हम सब जानते हैं।
— Congress (@INCIndia) January 23, 2025
लेकिन शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान, समाज बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है।
हम सबने देखा है कि कैसे AAP (Alcohol Affected Party) ने शराब के जरिए पूरी… pic.twitter.com/MZld4aS4DP
पवन खेड़ा ने कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत के कारण परिवार और समाज सब बर्बाद हो जाता है लेकिन शराब से पैसे कमाने की लत से इंसान के साथ ही समाज और शहर तक खराब हो जाता है। हम सबने देखा है कि कैसे AAP (Alcohol Affected Party) शराब के जरिए पूरी दिल्ली को बर्बाद किया। हम आपके सामने एक ऑडियो पेश कर रहे हैं, जिसमें आप विधायक शरद चौहान की आवाज है, जो किसी को बता रहे हैं कि कैसे उनकी पार्टी के शिक्षा मंत्री और शराब मंत्री ने घोटाला किया।
शरद चौहान को भी दिया सेटलमेंट करने का ऑफ
ये आवाज नरेला के विधायक शरद चौहान की है।
— Congress (@INCIndia) January 23, 2025
ये किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि जब ये और मनीष सिसोदिया साथ बैठे थे, जब विजय नायर शराब पॉलिसी लेकर आया।
तब इन्होंने मनीष सिसोदिया को ऐसा करने से मना किया।
मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव लड़ने के पैसे… pic.twitter.com/at2phpB0kA
नरेला के विधायक शरद चौहान किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि जब ये मनीष के सिसोदिया साथ बैठे थे, तब विजय नायर शराब पॉलिसी लेकर आया और उस पर चर्चा हुई। उन्होंने मनीष सिसोदिया से कहा कि ये मत करो वरना दिक्कत हो जाएगी, तो मनीष ने कहा कि अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से आएंगे। मनीष सिसोदिया ने शरद चौहान को भी सेटलमेंट करने का ऑफर दिया था और उसके लिए प्लान भी बना लिया गया था लेकिन वे बच गए।
ये भी पढ़ें: AAP और BJP में पूर्वांचली वोटर्स को साधने की होड़: बीजेपी से टिकट न मिलने पर नेता नाराज!, जानें क्या कहते हैं समीकरण?
शराब घोटाले पर क्या बोले देवेंद्र यादव
दिल्ली शराब घोटाले में AAP की मौजूदा सरकार ने न सिर्फ टॉप लीडरशिप बल्कि अपने अन्य साथियों को भी फायदा पहुंचाया है।
— Congress (@INCIndia) January 23, 2025
चुनाव अभियान के दौरान हम दिल्ली में घर-घर तक जा रहे हैं। आज दिल्ली के युवाओं में बेरोजगारी और नशे की लत एक बड़ा मुद्दा है।
इस वजह से हमारी माताएं-बहनें और उनके… pic.twitter.com/yFNM0oQ6gN
वहीं इस मामले में दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि इस क्लिस से स्पष्ट है कि आप सरकार ने दिल्ली में कितना सामाजिक पतन किया है। कांग्रेस की शिकायत के बाद मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के तहत जेल गए थे और अब वो जमानत पर बाहर हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने चरित्र को जैसा दिखाने की कोशिश की, वो पूरी तरह से झूठ निकला। इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है, जो साफ तौर पर दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: कालकाजी विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण: आतिशी के सामने अलका लांबा और रमेश बिधूड़ी, क्या AAP लगा पाएगी हैट्रिक?