Logo
AAP Protest Against Delhi LG: दिल्ली में तेज बारिश के बाद बीते दिन मां-बेटे की डीडीए के नाले में गिरकर मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर आप कार्यकर्ता ने एलजी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया है।

AAP Protest Against Delhi LG: दिल्ली में तेज बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे कई हादसे होते हैं। अगर दिल्ली में एक घंटे भी तेज बारिश हो जाती है, तो कई फ्लाईओवर बंद हो जाते हैं, अंडर पास में पानी भर जाता है,सीवर ओवरफ्लो करने लगता है, जिससे हादसे की नौबत आती है। 1 अगस्त को खोड़ा कॉलोनी में तेज बारिश हुई, जिसमें एक मां और उसके गोद में 3 साल का बच्चा था, दोनों नाले में बह गया और दोनों की मौत हो गई। यह नाला डीडीए का है, जो एलजी के शासन में आता है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी बीते 2 दिनों से एलजी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज एक बार फिर आप कार्यकर्ता एलजी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और उपराज्यपाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

'अपनी जिम्मेदारी संभाली नहीं जाती'

आम आदमी पार्टी ने पहले ही इसकी सूचना दे दी थी कि आज दोपहर 12 बजे एलजी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में सैकड़ों आप कार्यकर्ता शामिल हुए और एलजी वीके सक्सेना से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान आप ने कहा कि मां-बेटे की मौत के लिए दिल्ली के एलजी और डीडीए जिम्मेदार है। एलजी दिल्ली सरकार के काम को रोकते हैं और मंत्रियों को लव लेटर लिखते हैं। इसके बजाय जो ऑर्डर और जिम्मेदारी उन्हें मिली है, वह उनसे संभाली नहीं जा रही है। आप ने मांग की है कि एलजी इसके लिए दोषियों पर एक्शन ले और पद से इस्तीफा दे।

DDA कर्मचारियों को बचा रहे LG

आप ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि इस घटना के लिए जैसे ही डीडीए की जिम्मेदारी सामने आई, वैसे ही एलजी और बीजेपी वाले भाग गए। उपराज्यपाल डीडीए के कर्मचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि उन मां-बेटे को न्याय दिया जाए। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, यह लड़ाई यूं हि चलती रहेगी। आप ने कहा कि एलजी प्रधानमंत्री के हाथ की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि डीडीए के उन अधिकारियों को फौरन सस्पेंड किया जाए, जो इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़ें:- Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में 6 आरोपी बरी, कड़कड़डूमा कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सुनाया ये फैसला

ये भी पढ़ें:- Delhi News: डिफेंस कॉलोनी में सीवर में गिरा आठ साल का मासूम, स्कूल जाते समय हुआ हादसा, पिता ने ऐसे बचाई जान

5379487