Logo
दिल्ली सरकार ने पराली जलाने से रोकने के लिए डी-कंपोजर का छिड़काव शुरू कर दिया है। किसानों को निशुल्क बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए फॉर्म भरना होगा।

Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने पराली जलने से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए गुरुवार से पराली को गलाने के लिए दिल्ली के पल्ला गांव से बायो डी-कंपोजर का छिड़काव शुरू कर दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरुआत करते हुए कहा कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है।

बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए भरना होगा फॉर्म

दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार की तरफ से निशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए किसानों से एक फॉर्म भरवाया गया है।

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है। राय ने कहा कि पिछले सालों में दिल्लीवासियों और सम्बंधित विभागों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में करीब 34.6 फीसद की कमी आई है।

2016 में प्रदूषित दिनों की संख्या जहां 243 थी वह 2023 में घटकर 159 हो गई है। प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में इस बार फिर से दिल्ली तैयार है। ठंड के मौसम में पराली जलना भी प्रदूषण को बढ़ाने में एक एहम भूमिका निभाता है। ऐसे में इस समस्या पर समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें, इसलिए सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव शुरू किया है।

5 हजार एकड़ खेतों में किया जाएगा निशुल्क छिड़काव

मंत्री गोपाल राय ने बताया दिल्ली कि सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाएगी। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो किसान फॉर्म भर दिए हैं, उनके खेतों में जल्द से जल्द निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करा दिया जाए। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए अभी तक 841 किसानों ने फॉर्म भरा है।

इस फार्म में किसान का डिटेल, कितने एकड़ खेत में छिड़काव करवाना चाहते हैं और फसल कटने का समय, यह रिकॉर्ड शामिल हैं। इसके साथ ही दिल्ली के अंदर किसानों के बीच बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर टीम द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर 11 टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: विंटर एक्शन प्लान को लेकर ग्रीन वार रूम लांच, AAP ने बनाई आठ सदस्यीय टीम

jindal steel jindal logo
5379487