Delhi Metro: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्लीवासियों को गुड न्यूज दी है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्लीवासियों को बताया है कि कल दिल्ली के लोगों को रैपिड रेल और दिल्ली मेट्रो की नई लाइन का तोहफा मिलने वाला है। साथ ही दिल्ली कैबिनेट से RRTS के दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत के कॉरिडोर की भी मंजूरी दे दी गई है। सीएम आतिशी ने बताया कि कल न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद के बीच RRTS लाइन का उद्घाटन किया जाएगा।
दिल्ली-NCR के लोगों को मिलेगी RRTS की सौगात😍
🔷 Regional Rapid Transit System के दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर को दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है
🔷 कल न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद के बीच की RRTS लाइन का उद्घाटन किया जाएगा
-@AtishiAAP pic.twitter.com/gjXmMa3K4c
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2025
सीएम आतिशी ने बताया कि कल दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के रिठाला से कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन को जनकपुरी पश्चिम से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक उद्घाटन किया जाएगा। कल से ये मेट्रो लाइन शुरू हो जाएगी।
कल दिल्लीवालों को मिलेंगी सौगातें 🙌
🔷 दिल्ली मेट्रो के फेज़-4 के रिठाला से कुंडली कॉरिडोर का होगा शिलान्यास
🔷 दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन में जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का होगा उद्घाटन
🔷 दिल्ली में पिछले दस साल में 200 km से ज़्यादा मेट्रो लाइन बनीं और… pic.twitter.com/qG4yvRoAFT
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2025
आप सरकार में बढ़ी राइडरशिप
सीएम ने बताया कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की 50-50 फीसदी भागीदारी है। साल 2014-15 से जबसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से मेट्रो के काम ने बहुत गति पकड़ी है। 2014-15 दिल्ली मेट्रो की लाइन 193 किलोमीटर लंबी थी। 10 साल में दिल्ली मेट्रो लाइन दोगुनी से ज्यादा लंबी हो गई और 2024-25 में 393 किलोमीटर हो गई है।
Delhi को कल Rapid Rail और Metro की नई लाइन का तोहफा मिलेगा। Public Transport Infrastructure को बेहतर बनाने के इस ऐतिहासिक कदम पर CM @AtishiAAP की Important Press Conference। LIVE https://t.co/RrCWBDvPzS
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2025
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, आतिशी को टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी, देखिये पूरी सूची
अंडर कंस्ट्रक्शन में 250 किलोमीटर मेट्रो लाइन
इस दौरान केवल 200 किलोमीटर लाइन ही नहीं बनाई गई है बल्कि 250 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन अंडर कंस्ट्रक्शन है। इसका असर मेट्रो के राइडरशिप में देखा जा सकता है। 2014-15 में 24 से 25 लाख लोग दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन सफर करते थे और अब हर रोज 60 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं।
10 सालों में इन लाइनों पर हुआ विस्तार
पिछले 10 सालों मे रेड लाइन का निर्माण हुआ, जो दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल तक बढ़ाई गई। मिलेनियम सिटी से समयपुर बादली के बीच येलो लाइन का विस्तार किया गया। ब्लू लाइन का नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक विस्तार किया गया। पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन, ग्रे लाइन और एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन जैसी नई लाइनों का उद्घाटन किया गया।
ये भी पढ़ें: DU के 12 कॉलेजों में वेतन जारी नहीं हुआ, शिक्षक संघ ने सीएम आतिशी को लिखा लेटर