Logo
CAG रिपोर्ट को लेकर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। शाही खर्चों और ऐशो-आराम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार की आलोचना की।

Swati Maliwal on Kejriwal Government: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आप नेता स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर कैग रिपोर्ट यानी भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने शाही खर्चों और ऐशो-आराम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार की आलोचना की। स्वाति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सरकारी खर्चों को जनता के प्रति अन्याय करार दिया।  

स्वाति मालीवाल का तीखा तंज: जनता की समस्याओं पर ध्यान क्यों नहीं?

स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जिसकी चमक में अपना चेहरा दिखे वैसा करोड़ों का मार्बल, 96 लाख के पर्दे, 16.27 लाख का सिल्क का कालीन, 20 लाख का टीवी, 5 लाख का मिनी बार, 40 लाख का किचन का सामान और 2.5 लाख का शीशा। बाक़ी ऐश-आराम के लिए जैकूज़ी, स्पा, सोना वगैरह तो हैं ही। जनता का क्या है, नर्क में जीती है तो जिए। इसके साथ ही उन्होंने साहिर लुधियानवी की पंक्तियां भी साझा की: फ़क़ीर ए शहर के तन पर लिबास बाक़ी है। अमीर ए शहर के अरमां अभी कहाँ निकले।

पहले भी साध चुकी हैं निशाना

स्वाति मालीवाल ने इससे पहले दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं, गंदे पानी और जीबी पंत अस्पताल की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए दिल्ली की अव्यवस्थाओं को उजागर किया था। दिल्ली सरकार की अलग-अलग परियोजनाओं और संसाधनों पर किए गए खर्च पर विपक्ष और खुद पार्टी के नेताओं की आलोचनाएं बढ़ रही हैं। स्वाति मालीवाल के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज होती दिखाई दे रही है।  

जनता की नाराजगी और विपक्ष का हमला

स्वाति के इस पोस्ट के बाद कई विपक्षी नेताओं ने दिल्ली सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर जनता ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने इसे सच्चाई बताई तो कुछ ने इसे सियासी बयान करार दिया। साथ ही स्वाति मालीवाल के इन बयानों से पार्टी के भीतर और बाहर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या जवाब देती है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट को लेकर बोलीं आतिशी, भाजपा कर रही वोटों का बहुत बड़ा घोटाला

सीएजी रिपोर्ट का खुलासा

सीएजी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केजरीवाल के आवास पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। यह खर्च भवन निर्माण, सजावट, फर्नीचर, और अन्य सुविधाओं पर किया गया। रिपोर्ट के लीक होने के बाद से विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया है और सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर 33 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: बिधूड़ी के बयान पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का पलटवार, बोले- कौन किसका बाप है चुनाव के नतीजे बताएंगे 

5379487