Logo
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। जिसके चलते बीजेपी के आज 22 रोड शो है। आइए जानते हैं कि बीजेपी के ये रोड शो कहां-कहां होने वाले है।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा।  चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है। आइए जानते हैं कि बीजेपी के ये रोड शो कहां-कहां होने वाले है।

-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुराड़ी के मुकुंदपुर चौक पर रैली को संबोधित करेंगे।

- गृह मंत्री अमित शाह जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छतरपुर में दोपहर 12 बजे और मोती नगर में दोपहर 2 बजे रोड शो करेंगे। 

-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी देवनगर में 10 से 12 बजे, पटेल नगर में एक बजे से और संगम विहार में दोपहर 2.30 बजे रोड शो करेंगे। 

-पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदर्श नगर में 11 बजे रोड शो कर रही हैं। इसके बाद उनका रोड शो लक्ष्मीनगर में दोपहर एक बजे होगा। फिर वह यहां से महरौली जाएंगी और 2.30 बजे रोड शो करेंगी। 

-उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बवाना ने 10 बजे रोड़ किया। 

-उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर एक बजे तिलक नगर में रोड शो करेंगे। 

-बीजेपी के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर दोपहर 12 बजे से त्रिनगर विधानसभा में रोड शो करेंगे।

-गोवा के सीएम प्रमोद सांवद दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा में सुबह 11 बजे से रोड शो कर रहे हैं। वहीं इसके बाद वह एक बजे के करीब रिठाला में अपना रोड शो करेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, 5 को वोटिंग, केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और आतिशी समेत 699 उम्मीदवार है मैदान में

5379487