Logo
Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया।

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई। शुक्रवार (1 फरवरी) को काफी हंगामे के बाद स्थगित की गई थी। सोमवार को फिर 2 दिन बाद कार्यवाही शुरू हुई है। आज विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया गया है। इस बिल को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पेश किया। 

विधानसभा कार्यवाही की शुरुआत में अतिवृष्टि से प्रभावित फसल खराब को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला। इसके बाद उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने सरकार पर महंगा कोयला खरीदने का आरोप लगाया। आरोप को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक दिन बहस करा लो, कांग्रेस राज का पूरा चिट्ठा खोल दूंगा। विपक्ष लगातार भजनलाल सरकार पर हमलावर है।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही पेश होगा बिल
विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल जो पेश किया गया है। इसे बजट सत्र में ही बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। आज नया धर्मांतरण विधेयक ‘राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025’ भी भजनलाल सरकार द्वारा पेश किया जाएगा। विधेयक विधानसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने पर ही कानून बन सकेगा।

किसानों की समस्या को लेकर किया सवाल
पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने किसानों के मुआवजे को लेकर सवाल पूछा। इस दौरान काफी हंगामा शुरू हो गया। पटेल के इस सवाल पर मंत्री ओटाराम देवासी ने मुआवजे का जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया। मंत्री के जवाब के बाद टीकाराम जूली ने भी पूछा कि कितने लोगों को मुआवजा मिला। हालांकि इस सवाल पर कोई जवाब नहीं आया।

5379487