Delhi Assembly Session: सोमवार को जोरदार हंगामे के साथ दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। सदन में कैग रिपोर्ट्स पर चर्चा हुई। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के आमने-सामने नजर आए। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान आप विधा.क अनिल झा और कुलदीप कुमार को मार्शल आउट कर दिया गया। सदन में तस्वीर खींचने को लेकर आप विधा.क जरनैल सिंह और भाजपा विधायकों के बीच बहस हुई। गलती समझने के बाद जरनैल सिंह ने अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से माफी मांगकर मामले को खत्म किया।

आप विधायक की पोस्ट से हंगामा

आप विधायक जरनैल सिंह ने सदन के अंदर से तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसको लेकर भाजपा विधायक दीपक चौधरी ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत आपत्ति जाहिर की। इस मामले में कार्रवाई की भी मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को ब्रीच आफ प्रिविलेज का मामला बताया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति से लाइव टेलीकास्ट होता है। आप नेताओं ने नियमों का उल्लंघन किया है, जो गलत है। इसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से खेद प्रकट किया गया। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी पक्ष या विपक्ष नेता सदन के विशेषाधिकार का हनन न करे। 

आप विधायक कुलदीप कुमार भी मार्शल आउट

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को भी मार्शल आउट कर दिया गया है। बता दें कि सीएजी रिपोर्ट पेश की जा रही थी, इस बीच कुलदीप कुमार बार-बार बीच में टिप्पणी कर रहे थे। विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कुलदीप कुमार को चेतावनी दी, इसके बावजूद वो नहीं माने, जिसके कारण उन्होंने मार्शल से कहकर उन्हें सदन से बाहर निकलवा दिया गया।

करनैल सिंह ने आप विधायक पर लगाया राम का मजाक बनाने का आरोप

भाजपा विधायक करनैल सिंह ने आप विधायक अनिल झा पर भगवान श्री राम का मजाक बनाने का आरोप लगाया है। करनैल सिंह ने सदन में कहा कि अनिल झा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ, जब बीजेपी विधायक अशोक गोयल सदन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनिल झा ने कहा कि सदन में रामलीला ना करें। इस पर भाजपा विधायकों ने विरोध जताया और नारेबाजी शुरू की। अध्यक्ष ने अनिल झा को चेतावनी दी और सदन से माफी मांगने की के लिए कहा। हालांकि अनिल झा ने माफी नहीं मांगी जिसके बाद उन्हें सदन से मार्शल आउट करने का आदेश दे दिया। 

कैग रिपोर्ट पर बोले आप मंत्री गोपाल राय

वहीं सदन में चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री गोपाल राय बोले- कैग रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा गया है, जो साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। दिल्ली में ही पहली बार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की पहल हुई। मोहल्ला क्लीनिक बनाने की प्रक्रिया संघर्ष भरी रही। हमें डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति तक के लिए संघर्ष करना पड़ा। केंद्र सरकार ने दिल्ली की पूर्व सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया और हमें दिल्ली में काम नहीं करने दिया।' उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए आगे कहा कि दिल्ली के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकार क्यों छीने गए? दिल्ली सरकार 2022 से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का काम कर रही है लेकिन हमेशा केंद्र इसमें बाधा बनी, जिसके कारण योजनाओं में देरी हुई। 

पवन शर्मा ने आप सरकार पर साधा निशाना

भाजपा विधा.क पवन शर्मा ने पूर्व केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ' केग रिपोर्ट से पिछली आप सरकार के कारनामे खुल रहे हैं। दिल्ली में हजारों करोड़ रुपयों का गबन हुआ है, जिसके लिए उन्हें जवाब देना पड़ेगा। दिल्ली की सड़के टूटी हुई हैं, सीवर जाम पड़े है। '

अभय वर्मा ने ली केजरीवाल की चुटकी

दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट को लेकर अभय वर्मा ने चर्चा शुरू की थी। तभी विपक्ष के विधायक ने उन्हें टोका, इस पर उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मालिक कहां गायब हैं? वो तो लापता हो गए हैं। अब दिल्ली के सेवक आ गए, तो विपक्षियों को दर्द हो रहा है। हम तो दिल्ली के सेवक हैं और दिल्ली हमारा मंदिर।' 

ये भी पढ़ें:- Delhi Traffic Police: दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों पर ट्रैफिक पुलिस की लगाम, जमकर काटे जा रहे चालान

सीएजी रिपोर्ट को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की सीएजी रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के अस्पतालों को बीमार कर दिया। जब लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे, तब ये शीश महल बना रहे थे। इन्होंने कोरोना काल में लोगों को दिल्ली से पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं सरकारी अस्पतालों में जो खाना लोगों को दिया जाता है, उसकी जांच तक नहीं कराई गई।'

आप विधायकों पर आग बबूला हुए विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन में कहा कि आतिशी यहां उपस्थित हैं, तो मैं यहां रुलबुक मेंशन कर रहा हूं। आप विधायकों ने लोगों को विधानसभा में प्रवेश न करने को लेकर गुमराह किया। विजेंद्र गुप्ता ने दन में रूल बुक का जिक्र करते हुए कहा कि 'जब भी कोई विधानसभा सदन से निलंबित किया जाता है, तो उसे पूरे विधानसभा परिसर से बाहर जाना होता है। अगर किसी को भी सदन से बाहर किया जाएगा, तो वो पूरे परिसर से बाहर रहेगा। अगर कोई इसका पालन नहीं करता है, तो बल का प्रयोग किया जाएगा।' उन्होंने आगे रूल नंबर 277 का जिक्र करते हुए कहा कि 'निलंबित विधायकों का परिसर में प्रवेश वर्जित होता है और वे सदन और समितियों की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकते। विशेष प्रयोजन के लिए अनुमति का प्रावधान है।'

सदन में हंगामा

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी सदन में हिस्सा लिया। इस दौरान सदन में विपक्षी नेता संजीव झा और भाजपा विधायक कुलवंत राणा के बीच बहस हुई। कुलवंत राणा अपने इलाके में सड़क समस्या को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक की जांच कराने की मांग की। इस दौरान आप विधायक ने कुलवंत राणा को रोका। इस पर कुलवंत भड़क गए। संजीव झा ने कहा कि विधायकों को मत धमकाओ। इसके बाद सदन में तीखी बहस शुरू हुई। 

सदन में गेस्ट लेक्चर बदहाली पर चर्चा

भाजपा विधायक अजय महावर ने गेस्ट टीचर्स की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में गेस्ट टीचर्स की भी अहम भूमिका होती है, लेकिन उनकी नौकरी हमेशा अस्थायी रहती है। इससे उनके वेतन को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है और साथ ही उन्हें कोई सरकारी लाभ भी नहीं मिलता। स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी छुट्टी लेने पर भी वेतन में कटौती की जाती है। इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। गेस्ट टीचर्स को हर साल अपने अनुबंध के नवीनीकरण की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके कारण वे मानसिक तनाव में रहते हैं। पिछले आठ सालों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है। इससे उनके जीवन-यापन में कठिनाइयां बढ़ गई हैं। गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों के दौरान उन्हें किसी तरह का वेतन नहीं मिलता, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

विजेंद्र गुप्ता ने की एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की और उनके अभिभाषण के लिए धन्यवाद दिया। वहीं सदन में विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा था कि स्वास्थ्य से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट के दो पार्ट हैं। इशका पहला पार्ट शुक्रवार को पेश किया गया था। कहा जा रहा था कि सोमवार को इसका दूसरा भाग पेश किया जाएगा। हालांकि आज इसका दूसरा पार्ट पेश नहीं किया जा सका। इसको लेकर कहा जा रहा है कि सदन की कार्रवाई को और बढ़ाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: 24 से 26 मार्च को होगा दिल्ली का बजट सत्र, सीएम ने इस ईमेल और वहॉट्सएप के जरिए लोगों से मांगी राय

आज सदन में ये रिपोर्ट्स होंगी पेश

सदन में आज स्वास्थ्य से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। साथ ही दिल्ली में पानी की कमी, जलभराव और नालों की सफाई को लेकर भी सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा की जा सकती है। बता दें कि दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार ने 24 फरवरी 2025 को विधानसभा का विशेष सदन बुलाया था। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली थी। सत्र के दूसरे दिन सालों से लंबित पड़ी सीएजी रिपोर्ट्स को पेश किया जा रहा है। 27 फरवरी को विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था लेकिन स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस सत्र को 3 मार्च तक बढ़ा दिया। 

सीएम रेखा गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 24 मार्च से 26 मार्च तक दिल्ली के लिए बजट पेश करेंगे, जो समाज के सभी वर्गों के सुझावों वाला एक विकसित दिल्ली बजट होगा। इसमें महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण में कमी, रोजगार, बेहतर शिक्षा सुविधाएं, गरीबों के लिए रियायती पौष्टिक भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना की सफाई और कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने पर ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी वर्गों के सुझावों को बजट में शामिल करें।

इसके लिए एक ईमेल आईडी जारी की गई है और साथ ही एक व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। लोग इनके जरिए बजट को लेकर अपनी राय दे सकते हैं। इसके साथ ही 5 मार्च को दिल्ली भर के महिला संगठनों को आमंत्रित किया गया है। वे बजट के लिए अपने सुझाव देंगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी मंत्री और विधायक बजट से जनता की अपेक्षाओं को जानने के लिए लोगों के बीच जाएंगे। सीएम ने आगे कहा कि 'हम दिल्ली के लोगों से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे। हमारे पास समय कम है और काम बहुत ज्यादा है। इस कारण हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच रहेंगे।'

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग पर कैग रिपोर्ट पेश, सोमवार को चर्चा के दौरान मौजूद होंगे आप विधायक