Dwarka Road Collapse: बीती रात दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में केएम चौक के पास सर्विस लेन का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे में एक चलती हुई कार गड्ढे में गिर गई। हालांकि कार ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन इस दुर्घटना से सड़कों के खस्ताहाल लोगों के सामने आ गए।
लोगों ने इस हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सड़क पहले से ही कमजोर है और इसके लिए कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शी बना हुआ है। हादसे के बाद सड़क को घेर दिया गया है और जल्द मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।
धंसती सड़कें बन रहीं मुसीबत
बता दें कि दिल्ली की कई सड़कों का हाल लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई हैं। जगह-जगह पर गड्ढे हैं, जिनमें बारिश के समय जलभराव हो जाता है। सीवर का गंदा पानी भी अक्सर सड़कों के गड्ढों पर भर जाता है। इन्हीं कारणों की वजह से धंसती सड़कें मुसीबत बनती जा रही हैं। लक्ष्मी नगर, रोहिणी, द्वारका और करोल बाग समेत कई इलाकों में सड़कों की दुर्दशा के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।
दिल्ली सरकार ने हाल ही में कई सड़क सुधार परियोजनाओं को लेकर घोषणा की लेकिन इन परियोजनाओं का काम धीमी रफ्तार से होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को दी हिदायत
हाल ही में नवनिर्वाचित पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों के साथ दिल्ली की सड़कों और अन्य दिक्कतों को लेकर विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों के सुधार और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और तेजी से काम करने के निर्देश दिए। जिन सड़कों पर सबसे ज्यादा गड्ढे हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की हिदायत दी।
ये भी पढ़ें:- Delhi Assembly Session 2nd Day Live: दिल्ली विधानसभा में जमकर होगा हंगामा! आज सीएम रेखा गुप्ता पेश करेंगी कैग रिपोर्ट