CAG report Delhi AAP vs BJP: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से जुड़ी कैग (CAG) रिपोर्ट सदन में पेश की गई, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) आमने-सामने आ गई। इस रिपोर्ट को लेकर सदन में तीखी बहस हुई और हंगामे की स्थिति बन गई। खास बात है कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कैग का जिक्र कर पुरानी आबकारी नीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आज साबित हो गया कि पुरानी शराब नीति को हटाना आप का सही फैसला था।
पुरानी आबकारी नीति में गड़बड़ियां उजागर
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को आबकारी नीति पर कैग रिपोर्ट पेश की गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि इस रिपोर्ट के सात अध्याय 2017 से 2021 तक की पुरानी आबकारी नीति पर आधारित हैं, जबकि एक अध्याय नई आबकारी नीति पर केंद्रित है।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले ही पुरानी आबकारी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इस नीति के तहत हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी, जिससे दिल्ली की जनता को नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट भी उन्हीं बातों को दोहरा रही है, जिनका खुलासा पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) कर चुकी है। रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दिखाती है कि दिल्ली को पुरानी आबकारी नीति से भारी नुकसान हुआ।
आतिशी ने दावा किया कि AAP सरकार ने पुरानी नीति को हटाने का बिल्कुल सही निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि नई आबकारी नीति पारदर्शी और दिल्ली के हित में थी, जिससे जनता को लाभ मिला। आतिशी ने कहा कि 2017-2021 के दौरान लागू पुरानी आबकारी नीति में शराब के दाम बढ़ाए गए, जिससे हरियाणा और यूपी से अवैध शराब की तस्करी बढ़ी। शराब माफियाओं ने गलत तरीके से प्राइस कैलकुलेट कर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया।
#WATCH | CAG Report tabled in the Delhi Assembly | Former CM, and Delhi LoP Atishi says, "The excise audit report was presented in the Delhi Assembly today. Its seven chapters are on the excise policy from 2017-21, and one chapter is on the new excise policy. The Delhi government… pic.twitter.com/70AGlTecjr
— ANI (@ANI) February 25, 2025
BJP और LG पर पलटवार, जांच एजेंसियों को भी घेरा
आतिशी ने एलजी, सीबीआई और ईडी के खिलाफ जांच की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर नई आबकारी नीति को लागू होने से रोका, जिससे सरकार को 11,000 करोड़ रुपये का संभावित राजस्व नुकसान हुआ।
गोपाल राय ने साधा निशाना
दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने खुद विधानसभा अध्यक्ष को यह रिपोर्ट भेजी थी। इसमें नया कुछ भी नहीं है। BJP पिछले दो सालों से इसी मुद्दे को उठाकर हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ राजनीतिक तमाशा कर रही है और लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटका रही है। गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का असली मकसद दिल्ली में विकास कार्यों को रोकना है, इसलिए वे झूठे आरोप लगा रहे हैं।
तमाशा करने वाली पार्टी है बीजेपी- गोपाल राय
AAP नेता ने आगे कहा कि बीजेपी जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है। जब दिल्ली में MCD चुनाव हुए, तब उन्होंने वादा किया था कि सरकार में आने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा, लेकिन अब वे अपने वादों से मुकर रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि BJP सरकार के पहले ही कैबिनेट निर्णय में भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गईं, जो यह दिखाता है कि वे लोगों को केवल गुमराह करना चाहते हैं और असल मुद्दों पर चर्चा से भाग रहे हैं।
AAP ने कहा- इस रिपोर्ट पर चर्चा होनी चाहिए
गोपाल राय ने कहा कि कैग रिपोर्ट पर चर्चा होनी चाहिए और आम आदमी पार्टी खुद इस मामले में चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां पिछले दो सालों से इस नीति की जांच कर रही हैं, लेकिन आज तक कोई घोटाला साबित नहीं हो सका। अगर सरकार के खिलाफ कोई सबूत होते, तो अब तक उन्हें अदालत में पेश कर दिया गया होता।
AAP नेता ने कहा कि BJP अब सत्ता में है, लेकिन फिर भी वही पुराने मुद्दे उछालकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि BJP सत्ता में आकर भी विपक्ष जैसी राजनीति कर रही है। इससे साफ है कि वे सिर्फ प्रचार करना चाहते हैं और असल काम से बचना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi CAG Report: DTC को 60 हजार करोड़ रुपये का घाटा होने का अनुमान, 45% बसें कबाड़, LG ने गिनाए 10 फोकस एरिया
BJP का पलटवार
दूसरी ओर, बीजेपी ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि कैग रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की शराब नीति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी और AAP सरकार ने इसे लागू कर भ्रष्टाचार किया था। BJP नेताओं ने मांग की कि इस पूरे घोटाले की गहराई से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: 'पैसे पर क्यों मरती है...पैसा-पैसा करती है', केजरीवाल को याद कर सदन में तरविंदर सिंह ने गुनगुनाया गाना