दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों को लेकर मतदान चल रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। आम आदमी पार्टी जहां चौथी बार सरकार बनाने के प्रयास में है, वहीं कांग्रेस और भाजपा राजनीतिक सूखे को खत्म करने के प्रयास में है। विशेषकर कांग्रेस का मुस्लिम बहुल इलाकों पर सबसे ज्यादा फोकस है। कारण यह है कि कुल 70 विधानसभा सीटों में से 22 सीटें ऐसी हैं, जिसका परिणाम मुस्लिमों के वोटर्स पर निर्भर रहता है। मुस्लिम वोटर्स की आबादी को देख एआईएमआईएम भी अपना भाग्य आजमा रही है। यहां पढ़िये मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर वोटिंग को लेकर लाइव अपडेट्स, जहां मुस्लिम वोटर्स का खास दबदबा है।

दोपहर तीन बजे: मुस्तफाबाद में बंपर वोटिंग

दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद भी मुस्लिम वोटर्स अपने प्रत्याशी को लेकर असमंजस में थे। लेकिन, वक्त बीतने के साथ मुस्लिम वोटर्स का मत भी सामने आ गया। कंफ्यूजन में वोट न देने की बजाए वोटर्स पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया। दोपहर तीन बजे तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 43.45 फीसद मतदान दर्ज हो चुका है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी, लिहाजा मतदान प्रतिशत 50 फीसद से ज्यादा रहने की उम्मीद है। नीचे जानिये मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ...

विधानसभा सीट का नाम मतदान प्रतिशत
जंगपुरा      44.07
ओखला     42.70
मटिया महल     47.10
सदर बाजार     44.20
चांदनी चौक     39.64
करावल 52.17
सीलमपुर     54.29
मुस्तफाबाद     56.12
सीमापुरी     50.68
बाबरपुर     51.75
 
बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप 

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डालने का आरोप बीजेपी ने लगाया है। बीजेपी का कहना है कि कुछ महिलाएं बुर्का पहनकर आई थी, जिन्होंने वोट डालने का प्रयास किया। इसके बाद पोलिंग स्टेशन पर हंगामा मच गया। उधर, जंगपुरा विधानसभा सीट और ग्रेटर कैलाश में भी हंगामा देखा गया। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर...

11 बजे तक मुस्लिम बहुल सीटों पर वोट प्रतिशत

विधानसभा सीट का नाम वोट प्रतिशत
जंगपुरा     18.1
ओखला 18.30
मटिया महल 16.40
सदर बाजार 16.30
चांदनी चौक 13.27
करावल 25.27
सीलमपुर 24.95
मुस्तफाबाद 27.00
सीमापुरी 23.45
बाबरपुर 31.30
 
ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पर केस दर्ज

ओखल विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से अमानतुल्लाह खान चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की ओर से युवा महिला उम्मीदवार अरीबा खान को टिकट दिया गया है, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों में जेल में बंद शिफा उर रहमान को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी की बात करें तो मनीष चौधरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अभी तक की ग्राउंड रिपोर्ट्स की मानें तो मुस्लिम वोटर्स शिफा उर रहमान और अरीबा खान को लेकर असमंजस में हैं।

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अमानतुल्लाह खान भी दौड़ में शामिल हैं। कुछ वोटर्स दिल्ली दंगों को लेकर अरविंद केजरीवाल से नाराज है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली दंगों को लेकर मुस्लिमों के सपोर्ट में आवाज उठाते, तो भी कुछ नहीं होता क्योंकि दिल्ली पुलिस का नियंत्रण पूरी तरह से केंद्र के पास है। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला रोमांचक हो गया है। शायद यही वजह है कि अमानतुल्लाह ने एआईएमआई प्रमुख ओवैसी को सीधे चेतावनी दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमानतुल्लाह खान ने कहा कि हैदराबादी ओवैसी को सबक सिखाकर रहूंगा। उन्हें दिल्ली में सफल नहीं होने दूंगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ओवैसी को इस हालत में छोड़ेंगे कि कभी वो मुसलमानों की विधानसभा में जाने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी मुसलमानों की इज्जत के साथ खेलता कभी जलील करता है। उसके मंसूबे सफल नहीं होने दूंगा। उधर, पुलिस ने आज वोटिंग के दिन अमानतुल्लाह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नीचे देखिये दिल्ली पुलिस का पूरा वीडियो...

बल्लीमारान सीट पर कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर 

बल्लीमारन विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटर्स का खासा प्रभाव है। यहां से कमल बागड़ी भाजपा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने फिर से हारून यूसुफ को टिकट दिया है, जबकि आप की ओर से इमरान हुसैन चुनावी मैदान में हैं। 1993 से लेकर 2013 तक कांग्रेस के हारून यूसुफ ने जीत हासिल की, लेकिन 2015 और 2020 के चुनाव में आप प्रत्याशी इमरान हुसैन ने बाजी मारी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारता है। 

मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर वोटिंग प्रतिशत

दिल्ली में 22 विधानसभा सीटों में मुस्लिम आबादी का खासा प्रभाव है। ओखला के बाद सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमाराना में सबसे ज्यादा आबादी है। इसके अलावा सदर बाजार, किराड़ी, बाबरपुर, गांधीनगर, जंगपुरा, करावल, सीमापुरी, चांदनी चौक विधानसभा सीटों पर भी मुस्लिम वोटर्स का दबदबा है। नीचे जानिये इन विधानसभा सीटों पर वोट प्रतिशत...

सुबह 9 बजे वोट प्रतिशत

विधानसभा का नाम वोटिंग प्रतिशत
जंगपुरा 7.33 प्रतिशत
ओखला 7.90 प्रतिशत
मटिया महल 6.49 प्रतिशत
सदर बाजार  6.00 प्रतिशत
चांदनी चौक 4.53 प्रतिशत
करावल 10.53 प्रतिशत
सीलमपुर 11.02 प्रतिशत
मुस्तफाबाद 12.53 प्रतिशत
सीमापुरी 10.29 प्रतिशत
बाबरपुर  9.36 प्रतिशत
जंगपुरा 7.33 प्रतिशत
तुगलकाबाद 8.50 प्रतिशत
   

 ये भी पढ़ें: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चल रहा मतदान, झाड़ू चलेगी.. कमल खिलेगा या कांग्रेस का पंजा बदलेगा समीकरण, यहां देखिये लाइव अपडेट्स