Logo
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने दावा किया है कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में पहली बार बीजेपी को वोट दिया है। इसके पीछे उन्होंने कई कारण बताए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के इंतजार के बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी का एक वीडियो काफी चर्चा में है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने पहली बार अपनी वोट बीजेपी को दिया है। इसके बाद उन्होंने समाचार एजेंसी को इंटरव्यू भी दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुसलमानों के अंदर से ये डर खत्म करना चाहते हैं कि भाजपा के सत्ता में आने पर उनके अधिकारों को नहीं छिनेगी।

दरअसल, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने न्यूज एजेंसी से अपनी वायरल वीडियो को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में बीजेपी को वोट दिया है और अपना वीडियो वायरल किया है। ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि बीजेपी के नाम पर मुसलमानों में डर पैदा किया जाता है और विपक्षी दल कहते हैं कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। मुसलमानों के मन में यह बात बैठा दी गई है कि बीजेपी को हराओ नहीं तो अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों के अधिकार छीन लिए जाएंगे।

मौलाना ने आगे कहा कि मैंने मुसलमानों के मन से उस डर को दूर करने के लिए भाजपा को वोट दिया है। अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो  मैं मुसलमानों को दिखाऊंगा कि मुसलमानों के कौन से अधिकार छीन लिए गए हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं हुए है और ना ही उन्होंने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है। अगर बीजेपी की कोई नीति मुसलमानों के खिलाफ जाती है, तो मैं उसका विरोध करूंगा।

मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा कि मुझे धमकियां मिल रही हैं और आरोप लगाया जा रहा है कि मैं भाजपा के हाथों बिक गया हूं। ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरे खिलाफ कोई भी केस नहीं है। मेरा एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों के दिल और दिमाग से उस डर को दूर करना है। हमारे पास सही दावा होगा और अगर भाजपा हमारे खिलाफ कुछ करती है तो हम उनके खिलाफ सवाल उठा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Exit Polls: दिल्ली में नहीं बनी AAP सरकार तो अरविंद केजरीवाल को लगेगा बड़ा झटका, उठ सकते हैं ये सवाल

बता दें कि बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर मौलाना साजिद रशीदी का वीडियो शेयर किया था। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दोस्तों मैंने वोट कर दिया है। यह सुनकर आपको बहुत ही हैरानी होगी कि मैंने अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया है। जिंदगी में पहली बार मैंने BJP को वोट दिया है। मैंने ऐसा क्यों किया है। इसके पीछे बहुत सारे कारण है। अब तक मुसलमानों पर यह आरोप लगता रहा कि बीजेपी को हराने के लिए मुसलमान वोट करते हैं। लेकिन मैंने यह वोट इसलिए किया आज दिल्ली के अंदर बीजेपी जीते। इसके और भी बहुत सारे कारण है। 

5379487