Delhi Elections 2025: दिल्ली में तीन दिन बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन नेताओं के दल बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। बीती शाम आप को बड़ा झटका देते हुए सात विधायकों ने एक साथ आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आज सुबह एक और विधायक ने आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया। वहीं अब भाजपा की ब्लॉक प्रेसिडेंट डिम्पल शर्मा ने भाजपा का साथ छोड़कर आप का दामन थाम लिया है। वहीं ‘अपना पूर्वांचल परिवार’के संयोजक आकाश शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप नेता दुर्गेश पाठक ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। 

आम आदमी पार्टी के इन सात विधायकों ने छोड़ी पार्टी

बीती शाम आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इनमें आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन से बीएस जून, पालम से भावना गौड़, त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार, जनकपुरी से राजेश ऋषि, महरौली से नरेश यादव, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, मादीपुर से गिरीश सोनी शामिल हैं। इन विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने मुद्दे से भटक गई है और इसके कारण हम पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं बड़ी वजह ये भी थी कि आम आदमी पार्टी ने इन सभी विधायकों को इस बार चुनाव के लिए टिकट नहीं दी थी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका: सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल की पार्टी पर लगाए ये आरोप

चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले इन नेताओं ने छोड़ा 'आप' का साथ

वहीं चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी से पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम, राज कुमार आनंद और आप नेता करतार सिंह तंवर ने पहले ही अपने अलग-अलग कारणों से इस्तीफा दे दिया था। 

इन नेताओं को नहीं मिला टिकट, बने बागी

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर से आप विधायक अब्दुल रहमान  को टिकट नहीं दिया था, जिसके कारण वो कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। हरि नगर से मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लों को इन विधानसभा चुनाव में टिकट दी गई थी लेकिन अगले ही दिन उनकी टिकट छीनकर किसी और को दे दी गई। हालांकि राजकुमारी ढिल्लों निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वहीं तिमारपुर से दिलीप पांडे, शाहदरा से रामनिवास गोयल, किराड़ी से ऋतुराज झा, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस, मटियाला से गुलाब सिंह की भी टिकट काट दी गई है लेकिन ये लोग अभी भी पार्टी से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: AAP सरकार को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की दिल्ली को पानी न मिलने के दावे वाली याचिका