Logo
Delhi Excise Policy: केजरीवाल को 3 दिनों की सीबीआई की रिमांड पर भेजने के बाद संजय सिंह भड़क उठे हैं। आप नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई और बीजेपी की क्लास लगा दी है।

Delhi Excise Policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर राउज एवेन्यू कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड मांगी थी, कोर्ट ने सीबीआई की मांग के बाद सीएम केजरीवाल को 3 दिनों की रिमांड पर भेज दी है। पहले तो केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा, जब कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगी दी, अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल को करारा झटका दे दिया है। इसके बाद दिल्ली आम आदमी पार्टी के मंत्री संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

सीबीआई ने फैलाया केजरीवाल का झूठा बयान

संजय सिंह ने सीबीआई और बीजेपी पर जमकर तंज कसा है। सीबीआई ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में उसका कोई हाथ नहीं है, यह मनीष सिसोदिया का आईडिया था। इसको लेकर खूब बवाल हो रहा है। केजरीवाल ने बाद में साफ किया है कि मैंने सिसोदिया को लेकर यह नहीं कहा कि यह उसका प्लान है। मैंने कहा कि शराब घोटाला हुआ ही नहीं है, मैं भी निर्दोष हूं और मनीष सिसोदिया भी निर्दोष हैं। जब कोर्ट ने सीबीआई को कहा कि आप केजरीवाल का वह बयान दिखाइए, जिसमें वह सिसोदिया को आरोपी बता रहे हैं, तो सीबीआई के पास दिखाने को कुछ नहीं था।

सीबीआई या ईडी के बयान पर भरोसा नहीं करें

संजय सिंह ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि सीबीआई हो, या फिर ईडी हो, दोनों भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं, इसलिए उसके बयान पर भरोसा मत कीजिए। वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करना चाह रहे हैं, यह भाजपा की चाल है। ये जांच ऐजेंसी कोई भी बयान दे, तो पहले उसकी जांच करें, तब भरोसा करें। संजय सिंह ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने जब केजरीवाल को जमानत दिया, तो बीजेपी ने सारे नियम को ताक पर रखकर जमानत रुकवाने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गई। हाई कोर्ट ने केजरीवाल के जमानत पर स्टे लगा दिया, तो हम सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे।

2 साल से क्यों सो रही थी सीबीआई

आप नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल को जमानत मिल जाती। इसका बहुत संभावना थी कि केजरीवाल को जेल से रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन तभी सीबीआई पहुंची और केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आज से 2 साल पहले केजरीवाल को गवाह के तौर पर बुलाया था और पूछताछ की थी। तब से लेकर अभी तक सीबीआई सोती रही और जैसे ही लगा कि केजरीवाल को रिहा कर दिया जाएगा, सीबीआई पहुंचती है और केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेती है।

5379487