Logo
Delhi News: दिल्ली से मेरठ के बीच रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए NHAI की तरफ से टोल टैक्स का मंथली पास बनवाने की शुरुआत की जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने से 22 दिन के टोल शुल्क में लोग महीने भर सफर कर सकेंगे। 

Delhi Meerut Expressway Toll Tax Price: दिल्ली से मेरठ और नोएडा या नोएडा, दिल्ली से मेरठ आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों लोग मासिक पास बनवा सकते हैं। महीने भर सफर करने के लिए आपको केवल 22 दिन का टोल चुकाना होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने के लिए महीने भर का 5695 रुपए टोल शुल्क निर्धारित किया गया है। दरअसल, NHAI की तरफ से एक अप्रैल से लागू होने वाले टोल शुल्क की सूचना जारी की गई है जिसमें मासिक पास की व्यवस्था का भी जिक्र है। 

22 दिनों के टोल शुल्क में महीने भर का सफर

दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के काशी टोल तक एक्सप्रेसवे पर चार पहिए वाले वाहन का एक तरफ का टोल 170 रुपए है और आने-जाने का 255 रुपए है। इस तरह से रोजाना सफर करने वाले लोगों को महीने में 7650 रुपए टोल टैक्स देना होता है। वहीं 1 अप्रैल से अगर आप मंथली पास ले लेते हैं, तो आपको 5695 रुपए देने होंगे, जिसमें आप 1 महीने यात्रा कर सकेंगे। ये 22 दिनों के टोल से मात्र 85 रुपए ज्यादा है। 

'मासिक पास की व्यवस्था अच्छी है'

इस व्यवस्था के शुरू होने की खबर के बाद काशी टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेष त्यागी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मासिक पास की व्यवस्था अच्छी है लेकिन लोग इसका ज्यादा फायदा नहीं ले पाते। इसकी वजह है कि दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में काम करने वाले लोगों की कोई टाइमिंग फिक्स नहीं होती।'

काशी टोल प्लाजा से सराय काले खां तक मासिक पास बनवाकर टोल का रेट

काशी टोल प्लाजा से सराय काले खां तक टोल के लिए मासिक पास बनवाने की शुल्क लिस्ट जारी की गई है। इसके अनुसार-

  • निजी चार पहिया वाहन का मासिक पास बनवाने के लिए 5695 रुपए प्रति माह देने होंगे। 
  • व्यवसायिक चार पहिया वाहन के लिए 9200 रुपएका मासिक पास बनेगा। 
  • 6 पहिए वाले वाहन (बस और ट्रक आदि) के लिए 19280 रुपए का मासिक पास बनेगा।
  • 10 पहिए वाले ट्रकों के लिए अब महीने में 21035 रुपए खर्च करने होंगे।  
  • 12 पहिए वाले वाहनों के लिए 30235 रुपए प्रति माह का शुल्क लगेगा। 
  • वहीं ट्रॉला जैसे बड़े वाहनों के लिए 36805 रुपए प्रति माह का मासिक पास बनेगा। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर कबूतरों को दाना डालने वालों के कट रहे चालान, एमसीडी अधिकारियों ने बताई ये वजह

5379487