Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है क्योंकि लोग ऑफिस, घर, स्कूल और कॉलेज आदि जाने के लिए मेट्रो काल सहारा लेते हैं। रोजानग लगभग 40 लाख लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। हालांकि आज हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार के दिन लोगों को अपने कार्यालय या अन्य जगहों पर पहुंचने में देरी हुई। वजह है, मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें। कई मेट्रो स्टेशन पर लोगों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ा और कई जगहों पर मेट्रो बीच में रुकी और लोगों को 'स्टेशन होल्ड और शॉर्ट डिले' जैसे अनाउंसमेंट सुनने को मिले।
ये भी पढ़ें: मेरठ से दिल्ली 40 मिनट में पहुंचें, PM मोदी ने शुरू की हाईस्पीड ट्रेन; जानें किराया और टाइमिंग
एक्स्ट्रा समय लेकर घर से निकलें
अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, तो कुछ दिन अपने ऑफिस या अन्य जगहों पर समय से पहुंचने के लिए निर्धारित समय से थोड़ा पहले निकलें क्योंकि गणतंत्र दिवस के कारण दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर कुछ दिन लंबी कतारों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही मेट्रो में भी रोजाना के मुकाबले थोड़ी ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और इसके कारण सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जांच और अन्य सुरक्षा पहलुओं का ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में आपको थोड़ा एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलना चाहिए। दिल्ली मेट्रो के बाहर लंबी लाइनों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियां साझा कर रहे हैं।
Delhi Metro me apka swagat hai !! 🤣
— Rahul Kumar (@RahulKu27025801) January 20, 2025
.
.
Line in Shahdara metro station #ShahdaraMetro #Lineinmetro #metroline pic.twitter.com/ZB6CI6JlkX
कब तक भीड़ और लंबी लाइनों का करना पड़ सकता है सामना
गणतंत्र दिवस की परेड और सुरक्षा के लिहाज से कई रास्तों का रूट भी बदला गया है, जिसके कारण लोगों को सड़क के जरिए भी अपने कार्यस्थल या गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण भी लोग सड़क छोड़, दिल्ली मेट्रो का सहारा ले रहे हैं, जिसके कारण भीड़ और लंबी कतारों का सामना करना पड़ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर तक दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR वाले जून तक कर सकते हैं सफर, जानें सराय काले खां पर बन रहे RRTS स्टेशन की खासियत