EWS Students Admission 2025: दिल्ली सरकार की तरफ से 5 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के दाखिले के लिए लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। ये प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहे इसके लिए मीडिया कर्मियों और अभिभावकों के सामने लॉटरी निकाली जाएगी। आज दोपहर 2.30 बजे शिक्षा विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल, ओल्ड सेक्रेटेरिएट में लॉटरी निकाली जाएगी। इसके तहत केजी, नर्सरी और पहली कक्षा में बच्चों के एडमिशन किए जाएंगे। बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत 38 हजार छात्रों का एडमिशन होगा, जबकि 2.5 लाख आवेदन किए गए हैं। 

इस साल किए गए ये बदलाव

  • इस साल  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, वंचित समूहों और दिव्यांगजन वर्ग के बच्चों के एडमिशन को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। 
  • इस साल से EWS कैटेगरी के लिए आय सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए सालाना कर दी गई है।  
  • कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के जरिए पूरी प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें कोई ह्यूमन इंटरफेरेंस नहीं होगा। 
  • शिक्षा निदेशालय के ठीक बाहर बड़ी टीवी स्क्रीन पर लकी ड्ऱॉ की पूरी प्रक्रिया लाइव दिखाई जाएगी। 
  • इस साल दाखिले के लिए स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) रखा गया है।
  • स्कूलों की बजाय डायरेक्टरेट ऑफ एजूकेशन अपने जोनल ऑफिस की मदद से सर्टिफिकेट की जांच करेगा। 
  • इन बदलावों के कारण कोई भी स्कूल छात्रों को EWS कैटेगरी में दाखिला देने से मना नहीं कर पाएगा। 

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली को पटरी पर लाने की जरूरत:' आम लोगों के लिए होगा आगामी बजट, सचदेवा दे दिया बड़ा इशारा

शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में होगी लकी ड्रॉ प्रक्रिया

कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रॉ प्रक्रिया शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में होगी। आज दोपहर 2.30 बजे दिल्ली विधानसभा के शिक्षा विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल, ओल्ड सेक्रेटेरिएट में लॉटरी निकाली जाएगी। 2.5 लाख बच्चों में से 38 हजार बच्चों का चयन किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाएगा। अभिभावक शिक्षा निदेशालय के ठीक बाहर लगी कई बड़ी टीवी स्क्रीन पर लकी ड्ऱॉ की पूरी प्रक्रिया लाइव देख सकेंगे। दिल्ली सरकार की तरफ से आदेश दिए गए हैं कि अगर कोई स्कूल एडमिशन से इनकार करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किया गया सर्कुलर

दिल्ली सरकार की तरफ से EWS सेक्शन के बच्चों के दाखिले के लिए सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर को न मानने वालों के खिलाफ कार्वाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि किसी व्यक्ति, संगठन या संस्था की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया में मदद करने के वादों और दावों से बचकर रहें। ये दावे पूरी तरह भ्रामक हैं और ऐस लोगों से दूरी बनाकर रखें। 

ये भी पढ़ें: आप का हमला जारी: '2500 रुपए खाते में आने का इंतजार कर रहे', आतिशी ने बीजेपी के चुनावी वादों को लेकर किया प्रदर्शन