Delhi Crime: इन दिनों अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले अधिकतर नाबालिग होते हैं। पढ़ने लिखने की उम्र में वे गलत रास्ते पर निकल जाते हैं और अपनी जिंदगी खराब कर लेते हैं। कई युवा तो छोटे-मोटे अपराधों में फंसते हैं, तो वहीं कुछ नाबालिग जघन्य अपराध की तरफ बढ़ जाते हैं। दिल्ली में आए दिन नाबालिगों द्वारा जघन्य अपराध करने की भूमिका सामने आ रही है। इसे देखते हुए आउटर नॉर्थ पुलिस ने जघन्य अपराध में शामिल नाबालिगों पर बालिग क्रिमिनल्स की तरह मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट से अपील की है। इसको लेकर दिल्ली के कोर्ट ने 7 नाबालिगों पर बालिग की तरह मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।
डीसीपी निधिन वाल्सन ने दी जानकारी
बुधवार को डीसीपी निधिन वाल्सन ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं। अपराध में शामिल 16 साल से 18 साल के बीच के नाबालिगों की सूची बनाई जा रही है। 62 नाबालिगों के लिए कोर्ट में अपील की गई थी कि इनके खिलाफ बालिगों की तरह केस चलाया जाए। कोर्ट ने 7 नाबालिगों के खिलाफ बालिगों की तरह मामला चलाने की अनुमति दे दी है। अब इनके खिलाफ केस चलेंगे और दोषी पाए जाने पर इन्हें बालिगों की तरह ही सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Delhi Crime Report: वेस्ट पुलिस ने दो माह में दबोचे 61 बदमाश, ऑपरेशन सेल के तहत मिली कामयाबी
बाल सुधार गृह में बंद हैं सातों आरोपी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इन सात आरोपियों में से तीन बादली थाने में बंद हैं और दो भलस्वा डेरी थाने में बंद हैं। सातों बाल सुधार गृह में हैं। तीन के खिलाफ हत्या और दो के खिलाफ लूट की वारदात के मामले चल रहे हैं। पुलिस ने इनकी मानसिक अवस्था को कोर्ट के सामने रखा, जिसके आधार पर फैसला लेते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार, दिसंबर में भी आउटर नॉर्थ पुलिस ने अभियान के तहत 52 नाबालिगों की सूची बनाकर उनके खिलाफ बालिग की तरह कार्रवाई करने की अनुमति मांगी थी। इनमें से जघन्य अपराध में शामिल 11 नाबालिगों के खिलाफ बालिगों की तरह मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई थी।
बड़ी-बड़ी गैंग के लोग नाबालिगों से करवाते हैं अपराध
बता दें कि दिल्ली से ऑपरेट करने वाली बड़ी-बड़ी गैंग के सरगना अपनी गैंग में नाबालिगों की भर्ती करते हैं। इनसे बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिलवाया जाता है। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि नाबालिगों को बालिग लोगों के मुकाबले कम सजा होती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ठग ने मोबाइल टावर में किया था फ्रॉड, पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार