Delhi Road Expanded: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात की है। यह मुलाकात दिल्ली वालों के लिए तोहफा लेकर आया है। मनजिंदर सिंह ने नितिन गडकरी से एक ऐसे प्रोजेक्ट की मंजूरी ले ली है, जिससे अब ना सिर्फ ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, बल्कि सड़क हादसे भी कम होंगे। बीजेपी सरकार दिल्ली में किस तरह एक्शन मोड में काम कर रही है, मनजिंदर सिंह ने उसका एक और नमूना पेश किया है।
कहां से कहां तक बढ़ाया जाएगा राजमार्ग 10
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरसा ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के विस्तार पर चर्चा की, जिसे गडकरी ने मंजूरी दे दी है। इससे दिल्ली वालों की कई समस्याओं का समाधान एकसाथ हो जाएगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर ट्रैफिक जाम लग जाता था, लेकिन अब इसके विस्तार होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी और उनका समय भी बचेगा। राष्ट्र राजमार्ग 10 को पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक बढ़ाया जाएगा। इससे दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों को सुगम, सुरक्षित और विश्वस्तरीय यातायात मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में दिल्ली में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। विकसित दिल्ली के सपने को साकार करते हुए पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक NH-10 के अपग्रेडेशन की मंजूरी मिली है।
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 5, 2025
यह फैसला लाखों यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और विश्वस्तरीय यातायात सुनिश्चित… pic.twitter.com/sIsdo7TCLi
इस योजना के तहत क्या-क्या होंगे बदलाव
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-10 एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो दिल्ली को हरियाणा और पंजाब से जोड़ने का काम करता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग का पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक के हिस्से में अत्यधिक यातायात दबाव देखने को मिलता है। यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं।
इस सड़क पर जाम और दुर्घटना भी आम बात है, लेकिन गडकरी के इस फैसले के बाद सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा, जिससे इन समस्याओं से भी लोगों को राहत मिलने वाली है। इस योजना के तहत ना सिर्फ सड़क का चौड़ीकरण और लंबाई में विस्तार किया जाएगा, बल्कि फ्लाईओवर निर्माण और आधुनिक सिग्नल प्रणाली भी इसका हिस्सा होने वाला है।