Logo
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस और 2 बदमाशों के बीच आज मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हो गए हैं।

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल से बंदूक की नोक पर सरकारी मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास करने वाले दो शातिर अपराधियों को उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जो 2 बदमाश दबोचे गए हैं, उनमें एक तो कृष्णा झा है और दूसरे कुरैशी है। दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल भी हो गए हैं।

बदमाशों के पास से ये सामान हुए बरामद

पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश वजीराबाद थाना एरिया के डकैती मामले में भी वांछित थे। दोनों अपराधियों ने 26 फरवरी को आउटर रिंग रोड पर चेकिंग के लिए रोके जाने के दौरान सिपाही की जगुआर मोटरसाइकिल बंदूक की नोक पर लूट कर भागने की कोशिश की थी। आरोपी बाहरी रिंग रोड पर एक डकैती को अंजाम देने वाले थे। इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो खाली खोखे, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इससे पहले सलमान नामक बदमाश को हरियाणा के सोनीपत से पकड़ा गया था।

बदमाशों ने कर दी थी पुलिस पर फायरिंग

पकड़े गए दो बदमाश तिमारपुर क्षेत्र के तारा चौक, गांधी विहार के पास से पकड़े गये। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। दोनों संदिग्धों ने पैदल भागने की कोशिश की थी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें ललकारा जिसके बाद दोनों संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एसआई मनोज गोली से बाल बाल बच गये, जबकि दूसरी गोली एएसआई जगोम की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाई, जिनमें से दो संदिग्धों के पैरों में लगी। 

दिल्ली पुलिस अपराधियों पर अपना शिकंजा कसने लगी है। पिछले कई दिनों से अकसर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आती रही है। इसी बीच आज एक और मुठभेड़ की खबर आ गई। इससे साफ है कि दिल्ली पुलिस बदमाशों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Fire: दिल्ली के एक मकान में लगी भीषण आग, एक शख्स जिंदा जला, बचाव करने गए 2 फायरकर्मी भी घायल

jindal steel jindal logo
5379487