Holi Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए खातीपुरा जयपुर से कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि ये ट्रेनें साप्ताहिक और त्रिसाप्ताहिक होंगी, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य कोच की सुविधा मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों में गोरखपुर से खातीपुरा (जयपुर), मुंबई सेंट्रल से खातीपुरा, वलसाड से खातीपुरा, बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर और उदयपुर सिटी-खजुराहो शामिल हैं।
गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05023 साप्ताहिक चलेगी। जो गोरखपुर से 2 मार्च से 30 मार्च 2025 तक हर संडे रात 9:15 पर रवाना होगी। अगले दिन सोमवार की शाम 5:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वहीं वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 05024 खातीपुरा से सोमवार 3 मार्च से 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार शाम 6:50 बजे संचालित होगी। जो अगले दिन मंगलवार की दोपहर 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में फरवरी का गेहूं 10 मार्च तक मिलेगा, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश
मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन त्रि-साप्ताहिक चलेगी। जिसके चलने का समय रात 10:20 बजे होगा। गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल से 3 मार्च से 29 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। जो अगले दिन की शाम को 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वहीं वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 09002 खातीपुरा से 4 मार्च से 30 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। जिसका समय शाम 7:05 बजे रहेगा।
जो अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचाएगी।
वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन
वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन संख्या 09007 वलसाड से 6 मार्च से 27 मार्च 2025 के बीच संचालित की जाएगी। जो प्रत्येक गुरुवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:10 बजे खातीपुरा पहुंचाएगी। जबकि वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 09008 खातीपुरा से 7 मार्च से 28 मार्च 2025 के बीच चलेगी। जो प्रत्येक शुक्रवार की शाम 7:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे वलसाड प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें: जेडीए में 66 प्रतिशत पद खाली, 480 से ज्यादा पदों पर भर्ती का भेजा प्रस्ताव; जानें किस विभाग में कितने पद खाली
बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन
बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस से 5 मार्च से 26 मार्च 2025 तक हर बुधवार को चलेगी। जो सुबह 11:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:10 बजे बीकानेर पहुंचाएगी। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 09036 बीकानेर से हर गुरुवार 6 मार्च से 27 मार्च 2025 तक सुबह 10:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:40 बजे बांद्रा टर्मिनस प्रस्थान करेगी।
उदयपुर सिटी-खजुराहो स्पेशल ट्रेन
उदयपुर सिटी से गाड़ी संख्या 09621, हर मंगलवार रात 11:10 बजे 4 मार्च से 25 मार्च तक चलेगी। जो अगले दिन, रात 10:50 बजे खजुराहो प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09622, 5 मार्च से 26 मार्च तक हर बुधवार खजुराहो से रात 11:55 बजे रवाना होगी जो अगले दिन, रात 11:10 पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी।