Logo
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन वज्रपात' के तहत 20 दिनों में  600 से ज्यादा वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये ऑपरेशन चलाया गया। 

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस टीम ने 'ऑपरेशन वज्रपात' के तहत अपराधियों पर नकेल कसी। इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने 20 दिनों में 600 से ज्यादा वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 215 अपराधी ऐसे हैं जिन्होंने पब्लिक प्लेस में क्राइम की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके साथ ही 15 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है, जो गंभीर मामलों में वॉन्टेड थे और पैरोल पर बाहर आए थे। पैरोल की समय सीमा खत्म होने के बाद भी वे वापस नहीं पहुंचे।

इसके अलावा NDPS एक्ट के तहत 95 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों पर ड्रग्स सप्लाई करने और ऐसे मामलों में शामिल होने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने 200 किलो से ज्यादा की मात्रा में गांजा और अन्य ड्रग्स बरामद किए हैं। वहीं 98 हथियार और 91 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 51 साल की महिला से रेप: शिष्या ने अपने 89 साल के महंत पर लगाया आरोप, पुलिस ने केस किया दर्ज

11,700 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद

अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वाले 149 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों से 11,700 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। वहीं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत 4270 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं 131 अन्य अपराध में वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

जॉइंट कमिश्नर संजय कुमार जैन ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर दक्षिणी रेंज के जॉइंट कमिश्नर संजय कुमार जैन का कहना है कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने के लिए 26 नवंबर को 'ऑपरेशन वज्रपात' की शुरुआत की गई थी। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन वज्रपात' अभियान की शुरुआत की गई थी।

इस अभियान के तहत 15 दिसंबर तक शराब तस्करी, अवैध हथियार, सार्वजनिक जगहों पर हुए अपराध आदि मामलों में शामिल बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दक्षिण और दक्षिण-पूर्व जिलों के संयुक्त प्रयासों से इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इसके तहत 600 से ज्यादा वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 200 किलो से ज्यादा गांजा, लगभग साढ़े तीन किलो चरस बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा: स्कूल के बच्चों ने ही दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ये बताई वजह

5379487