Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। हालांकि मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि गांधी नगर में बिना वोट डाले वोट पड़ गया है, भाजपा के गुंडों ने उंगली में स्याही लगा दी है। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। 

कहा जा रहा है कि गांधी नगर में मंगलवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगाई गई है और इसके लिए उन्हें 500-500 रुपए दिए गए हैं। आरोप लगाया गया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने 200 से ज्यादा लोगों के साथ ऐसा किया। इस समय उसके हाथ की एक उंगली पर स्याही लगी थी।

ये भी पढ़ें: मतदान से पहले सियासी घमासान: आतिशी का पीए 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया, अरेस्ट हुआ तो बीजेपी पर मढ़ दिया दोष

दिल्ली पुलिस की जांच में क्या आया सामने

हालांकि जब दिल्ली पुलिस मामले की जांच की, तो पाया स्याही का निशान लगा है लेकिन वो अमिट स्याही का निशान नहीं है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि युवक ने फोन कर इस बात की जानकारी दी थी कि उसकी उंगली पर कोई स्याही लगाकर चला गया है और इसके लिए पांच सौ रुपए मिले हैं। हालांकि नशा खत्म होने के बाद उसने कहा कि उसे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है और उसके हाथ पर किसी तरह की स्याही नहीं लगाई गई है। आरोपी ने अपना नाम फिरोज खान बताया और कहा कि पड़ोस से किसी ने फोन किया होगा, मैं नशे में था, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। ये सब झूठे आरोप हैं और मैंने 100 नंबर पर कॉल नहीं किया था। 

कहा जा रहा है कि जिस युवक ने ये आरोप लगाए हैं, उसका नाम फिरोज खान है और वो एक हिस्ट्री शीटर है। उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज थे। आरओ और एफएसटी को विधिवत सूचित कर दिया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले AAP मुसीबत में फंसी: दिल्ली हाईकोर्ट ने आतिशी को मानहानि का नोटिस जारी किया, इस दिन होना होगा पेश