Swati Maliwal Assault Case: आप सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार को मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने बिभव कुमार की अर्जी का खारिज कर दिया है। यानी अब उन्हें जेल जाना होगा।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को आज इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं। विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली विभव को सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया।
Former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, Bibhav Kumar has been detained by Delhi Police in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case pic.twitter.com/RrukV9GYJ2
— ANI (@ANI) May 18, 2024
राघव चड्ढा भी पहुंचे थाने
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की टीम बिभव कुमार को सिविल लाइन थाने लेकर गई थी। इसके कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी सिविल लाइंस थाने पहुंचे। इस दौरान विभव कुमार की वकील करण शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें:- आम आदमी पार्टी के दस कांड, इन बड़े घोटालों और विवादों से बर्बाद हो रही पार्टी
बिभव की लोकेशन ट्रेक कर रही थी पुलिस
बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई और शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान भी दर्ज कराए, जिसमें विभव पर गंभीर आरोप लगाए गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। हालांकि, मामले के पांच दिन बाद बिभव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
AAP लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष का बयान
बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर AAP लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा कि हमने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि हमें अभी तक FIR की कॉपी नहीं मिली है। कोर्ट ने आदेश शाम 4 बजे तक सुरक्षित है लेकिन अब मुझे पता चला है कि उसे बिना किसी सूचना के यहां लाया गया है। अब हम अंदर (सिविल लाइंस पीएस) जाना चाहते हैं लेकिन हमें अंदर जाने से रोका जा रहा है।
#WATCH | On the arrest of Bibhav Kumar, CM Arvind Kejriwal's aide, in AAP MP Swati Maliwal assault case, Sanjeev Nasiar, state president AAP legal cell says, "We have filed an application in the court saying that we have not yet received a copy of the FIR. The order is reserved… pic.twitter.com/ZFiy7uyxCM
— ANI (@ANI) May 18, 2024