Logo
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके में सब-इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पटेल नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने आज सुबह पटेल नगर इलाके में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों पर आरोप है कि इन्होंने दिल्ली के आनंद विहार इलाके में राजेंद्र नगर के पुलिस कर्मियों पर हमला किया था। इस दौरान एक सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। सब-इंस्पेक्टर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

बदमाशों के पैरों में लगी गोली

दिल्ली पुलिस की टीम को सुबह सूचना मिली थी कि आनंद विहार इलाके में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी पटेल नगर में छिपे हुए हैं। इसके बाद उस इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई की गई और पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

सेंट्रल डीसीपी ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस  सेंट्रल डीसीपी हर्षवर्धन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तड़के सुबह लगभग 4.30 बजे मुठभेड़ हुई। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पुलिस टीम पर हमला करके फरार होने वाले आरोपी इसी इलाके में देखे गए हैं। पुलिस ने सूचना पाते ही इलाके की घेराबंदी की, बदमाशों ने बचकर वहां से भागने के लिए पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पैर में गोली मार दी। इससे वो दोनों बदमाश घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग पर शिकंजा: पुलिस ने हथियार सप्लायर को दबोचा, कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया जारी

सब-इंस्पेक्टर का अस्पताल में चल रहा इलाज

बता दें कि पुलिस ने हाल ही में सब-इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया था। राजू ने ही सब-इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला किया था। वहीं आज सुबह मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। घायल सब-इंस्पेक्टर अब भी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। 

तीन दिन पहले रोहिणी में भी हुई थी मुठभेड़

दिल्ली पुलिस अफराधियों के खिलाफ एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई कर रही है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। तीन दिन पहले भी रोहिणी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को इस गैंग के बारे में समय-समय पर खूफिया जानकारी मिल रही थी और टीम ने सटीक ोजना बनाकर इन्हें गिरफ्तार किया था। 

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर लगी रोक बढ़ी, कोर्ट में पेश हुआ सीसीटीवी फुटेज 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487