Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कलेश की कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कभी कोई किसी से सीट के लिए झगड़ रहा होता है, तो कभी कोई मामूली धक्का लगने से मारपीट पर उतारू हो जाता है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर कलेश की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र की महिला एक लड़की को मोटा कहकर उसे बेइज्जत कर रही है। ये वीडियो ब्लू लाइन के मयूर विहार एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन का है।
लड़की के मोटापे पर महिला ने की बेइज्जती
दिल्ली मेट्रो महिला ने लड़की को कहा कि वो 50 साल की औरत जैसी दिखती है। इस दौरान महिला ने उसकी परवरिश पर भी सवाल उठाए। इस दौरान वहां मौजूद अन्य महिला ने बीच-बचाव किया। उसने महिला से कहा कि किसी के मोटापे या उसके शरीर को लेकर शर्मिंदा कराना गलत है। वीडियो को ध्यान से सुनने के बाद पता चलता है कि इस महिला ने झगड़ा इसलिए शुरू किया कि मेट्रो में पहले एक लड़की खड़ी थी, जो चिप्स का पैकेट मेट्रो में फेंककर चली गई थी और उसने मना करने पर अधेड़ उम्र की महिला को गाली दे दी थी। हालांकि उसके जाने के बाद भी महिला ने अपना झगड़ा चालू रखा और दूसरी महिलाओं से लड़ने लगी।
Kalesh b/w Ladies Inside Delhi Metro over Eating Chips inside Metro and Debating over who's more Fit
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 24, 2025
Source: Reddit pic.twitter.com/m5AQXTqs6W
'भैंस चराने की औकात नहीं'
वहां खड़ी एक लड़की ने कहा कि आप इतना क्यों चिल्ला रही हैं। इस पर महिला ने उससे पूछा कि क्या वो तुम्हारी बहन है। लड़की ने कहा मेरी बहन नहीं है लेकिन मत चिल्लाइए। महिला ने उसे जेल में बंद कराने की धमकी दी, तो लड़की ने कहा कि मैं अपनी मम्मी को कॉल करती हूं, वो आपको खुद जेल लेकर जाएंगी। इस पर महिला ने झल्लाते हुए कहा कि औकात है तुम्हारी, भैंस चराने की औकात नहीं है बकवास कर रही है। यहां तक कि उसने बीच-बचाव कर रही एक 20 वर्षीय लड़की को मोटा कहकर बेइज्जत किया। उससे कहा कि वो 50 साल की लगती है। मुझे देख... लड़की ने कहा कि आप मुझे बीमार लग रही हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम सैनी ने हरियाणा पुलिस को दी खुली छूट: अपराधियों पर कसेगी नकेल, कहा- जो जिस भाषा में समझे, उसे उसमें समझाओ