यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ सरकार और जेल प्रशासन की पहल पर जिला जेल धमतरी में निरूद्ध सभी 239 बंदियों को प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से उन्हें स्नान कराया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बंदियों को आध्यात्मिक शुद्धि का अनुभव कराना और उनकी मानसिक स्वास्थ्य मे सुधार लाना है।
धमतरी जिला जेल के सभी 239 बंदियों को प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान कराया गया। गृह मंत्री विजय शर्मा की पहल पर सूबे की सभी जेलों में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान कराया जा रहा है। pic.twitter.com/4lOL2Dr7bS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 25, 2025
सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले गंगाजल का विधि-विधान से पूजा-अर्चना पानी टंकी को फूलों से सजाया गया. उसके बाद गंगाजल को पानी टंकी में समाहित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बंदियों को आध्यात्मिक शुद्धि का अनुभव कराना और उनकी मानसिक स्वास्थ्य मे सुधार लाना है। गंगाजल को भारतीय संस्कृति में पवित्र और शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है।
बंदियों को मानसिक शांति, आध्यात्मिक रूप से मिलेगी मजबूती
जेल प्रशासन का मानना है कि गंगाजल से स्नान करने से बंदियों को मानसिक शांति, आध्यात्मिक रूप से मजबूती मिलेगी। साथ ही उनके भीतर आत्म परिवर्तन, सकारात्मक सोच, समाज की मुख्य धारा में जुड़कर बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला जेल धमतरी में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से किया गया। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक एन.के.डहरिया सहित जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।