Logo
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कब करेगी, आप नेता गोपाल राय ने इसका जवाब दे दिया है। इस रेस में इन 3 नामों को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है।

Delhi Leader of Opposition: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट के बाद से लोगों के जेहन में 2 महत्वपूर्ण सवाल थे, पहला ये कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस सवाल का जवाब लोगों को मिल चुका है, भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनाया है। अब लोगों का दूसरा सवाल है कि दिल्ली विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के बाद भी आम आदमी पार्टी नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर सकी है। लेकिन अब आप नेता गोपाल राय ने बता दिया है कि आप नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कब करेगी।

इस तारीख को किया जाएगा नेता प्रतिपक्ष का ऐलान

गोपाल राय ने अपने बयान में कहा कि हम दिल्ली में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हमारा उद्देश्य विधानसभा में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। दिल्ली में पार्टी की हार के बाद आप ने संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए पूर्वांचल विंग, महिला विंग और ऑटो विंग सहित अन्य संगठनात्मक इकाइयों के राज्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा ने जो चुनावी वादे किए हैं, हम उनसे जवाब भी मांगेंगे कि कितने वादे पूरे हुए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि आप के सभी विधायक जब 24 फरवरी को शपथ ले लेंगे, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा।

ये 3 नाम इस रेस में आगे

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा में किसे नेता प्रतिपक्ष बनाने वाली है, इसको लेकर 3 नेताओं का नाम सामने आ रहा है। हालांकि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि पार्टी के वरिष्ठ विधायक आतिशी को नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं देखना चाह रहे हैं। लेकिन फिर भी आतिशी का नाम इस रेस में सबसे आगे है। इस रेस में दूसरे स्थान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय है, जबकि आप नेता प्रियंका कक्कड़ का नाम भी संभावित नेता प्रतिपक्ष की रेस में शामिल है।

ये भी पढ़ें:- Mahila Samman Yojana: आतिशी ने रेखा गुप्ता को लिखा था पत्र, अब बीजेपी की ओर से आ गया करारा जवाब

5379487