Delhi Pollution Update: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से लॉडाउन जैसी स्थिति बनती दिख रही है। पहले ग्रैप 3 लागू होने के बाद ही लोग हैरान थे, लेकिन अब ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है। स्कूल बंद हो गए हैं, डीजल बसें बंद हो गई है। तमाम कंस्ट्रक्शन काम बंद हो गए हैं। इस कड़ी में आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली में जनता को मास्क बांटे हैं, यह दौर फिर से कोरोना काल की याद दिला रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद तथा पूर्व भाजपा दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार के गेट नंबर 6 मेट्रो स्टेशन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को एन95 मास्क वितरित किए हैं। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ आईटीओ चौक पर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर जोरदार प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल की आतिशी सरकार को लेकर यह आरोप लगाए हैं।
'केजरीवाल की जंग सिर्फ ड्रामा'
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल की जंग सिर्फ ड्रामा है। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केजरीवाल सरकार के पास कोई ठोस कार्ययोजना नहीं होने से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। उन्होंने इस दौरान आईटीओ चौक से गुजरने वाले वाहनों में लोगों को मास्क भी वितरित किये। विजेंद्र गुप्ता ने भी आप को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली का एक्यूआई इतना ऊपर हो गया है, जो इसकी भयावहता का स्पष्ट प्रमाण है।
'आतिशी सरकार असहाय हो चुकी है'
ये सब दिल्ली सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है। विजेंद्र गुप्ता ने सीएम आतिशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कितने शर्म की बात है कि इस भयानक आपदा से दिल्ली की जनता को निकालने में अब सरकार भी असहाय हो चुकी है। बंद कमरों के अंदर भी एक्यूआई का स्तर 500 से ज्यादा है। एयर प्यूरिफायर भी फेल हो चुके हैं। घरों के अंदर भी लोग मास्क लगाने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें:- Artificial Rain: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए केंद्र को चिट्ठी, कितना आएगा खर्च...क्या है पूरी प्रक्रिया