Namo Bharat: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली के बीच नमो भारत ट्रेन सफलतापूर्वक शुरू हो चुकी है। इसके बाद अब हरियाणा में जल्द ही नमो भारत ट्रेन चलने वाली है। इस रूट पर नमो भारत ट्रेन चलने के बाद दिल्ली, , मेरठ, और हरियाणा के कुछ प्रमुख शहरों के बीच सफर करना आसान हो जाएगा। एक ही चरण में इस मेट्रो परियोजना का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना के लिए 34 हजार करोड़ रुपये की DPR को मंजूरी दे दी गई है।
गुरुग्राम और रेवाड़ी में बनाए जाएंगे 9 स्टेशन
बता दें कि इस मेट्रो परियोजना के लिए गुरुग्राम और रेवाड़ी में कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें इफको चौक, साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर, धारूहेड़ा और खेड़की दौला शामिल हैं। वहीं हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर और राजीव चौक में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस पूरी परियोजन का लिए 34 हजार करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिल गई है। हालांकि शहरी और विकास मंत्रालय से इस परियोजना को मंजूरी मिलना बाकी है।
मेरठ-दिल्ली-हरियाणा के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी
इस मेट्रो परियोजना के शुरू होने के बाद दिल्ली, मेरठ और हरियाणा के बीच की कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी। लाखों लोगों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा। साथ ही नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लोगों को नया सार्वजनिक परिवहन विकल्प मिलेगा और हरियाणा से मेरठ और दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों का काफी समय और पैसा भी बचेगा। इसके अलावा ये परियोजना गुरुग्राम और रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
दिल्ली-पानीपत मेट्रो कॉरिडोर की भी जल्द होगी शुरुआत
इसके अलावा दिल्ली-पानीपत मेट्रो कॉरिडोर पर भी नमो भारत ट्रेन चलेंगी। रैपिड रेल को पानीपत से आगे करनाल तक चलाने पर हाल ही में सहमति बनी। दिल्ली-पानीपत परियोजना के तहत सराय काले खां से करनाल तक रैपिड रेल चलेगी। इस रूट पर चलने वाली मेट्रो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दिल्ली से करनाल के बीच 135 किलोमीटर की दूरी है। वर्तमान में इस दूरी को तय करने में लगभग ढाई घंटे का समय लगता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस परियोजना के शुरू होने के बाद ढाई घंटे के सफर को महज 45 मिनट में पूरा किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: Delhi Police: नाकाम हुई दिल्ली गैंगवार की साजिश, पुलिस ने खूनी खेल से पहले शूटर को किया गिरफ्तार