DTC Buses: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली DTC बसों में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। पहले से ही दिल्ली में बसों की कमी है और ऐसे में खबर है कि अप्रैल के महीने में दिल्ली की सड़कों से 5000 बसों को हटाया जा रहा है। इन 5000 बसों ने अपनी समय सीमा पूरी कर ली है जिसके कारण ये फैसला लिया गया है। पुरानी सरकार ने दिल्ली में नई DTC बसों का संचालन भी नहीं किया। इसके कारण ये स्थिति दिल्ली की परिवहन व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि दिल्ली सरकार की तरफ से अगले महीने से 1200 बसें चलाने की योजना बनाई गई है। 

अप्रैल में मिलेंगी 1200 नई इलेक्ट्रिक बसें

दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की योजना बनाई है। इससे बसों की कमी को पूरा किया जाएगा और साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल के महीने में दिल्ली को 1200 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। इन बसों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वेंडर्स के साथ बैठकें हो चुकी हैं। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए  बसों की कमी न हो। 

क्यों हुई देरी

उन्होंने बताया कि ये सभी इलेक्ट्रिक बसें मेक इन इंडिया हैं। मेक इन इंडिया की शर्तों के कारण बसों को समय पर लाने में कुछ दिक्कतें आई थीं, जिसके कारण बसों की आपूर्ति में देरी हुई। हालांकि अब इस मुद्दे को हल कर लिया गया है। अप्रैल में 1200 बसों की आपूर्ति की जाएगी। जल्द से जल्द इन बसों की जांच प्रक्रिया पूरी करके इन्हें सड़कों पर उतारा जाएगा। 

दो हजार क्लस्टर बसें और तीन हजार DTC की मियाद पूरी

बता दें कि सड़क से हटाई जाने वाली बसों में लगभग दो हजार से ज्यादा क्लस्टर बसें हैं। वहीं लगभग तीन हजार डीटीसी की बसें हैं। दिल्ली की सड़कों से हटाई जाने वाली सभी बसों ने अपनी मियाद पूरी कर ली है। अब इनकी जगह नई बसें लाने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: किसानों की बड़ी मांग होगी पूरी! : 10 बड़ी कृषि मशीनों पर 60 करोड़ जीएसटी में छूट की सीएम सैनी ने की केंद्र से मांग