Logo
Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस के बाद रिट्रीट समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस समारोह का 26 से 31 जनवरी के बीच लाल किले पर भारत पर्व के रूप में आयोजन किया गया है। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को उन रास्तों से बचने की सलाह दी है। 

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह होने वाला है। इस समारोह का आयोजन विजय चौक पर किया गया है। इसके लिए 27 और 28 जनवरी को रिहर्सल होगी, जिसके कारण 27 और 28 जनवरी को विजय चौक बंद रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर उन्हें कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी है। 

बता दें कि 27 और 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात के 9.30 बजे तक विजय चौक के साथ ही कर्तव्य पथ (विजय चौक और सी हेक्सागन के बीच) रफी मार्ग, सुनहरी मस्जिद, दारा शिकोह रोड, रायसीना रोड और कृष्णा मेनन मार्ग बंद रहेगा। इसकी बजाय लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, जिसमें सफदरजंग रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, रिज रोड, मदरसा टी प्वाइंट, रानी झांसी मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, मिंटो रोड आदि शामिल हैं। 

बसों के लिए रूट डायवर्ट

  • ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, बीटिंग रिट्रीट समारोह की रिहर्सल को सुविधजनक बनाने के लिए विजय चौक, इंडिया गेट के आसपास की भीड़ को ध्यान में रखते हुए डीटीसी और अन्य सिटी बसों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। ये रूट डायवर्जन  27 और 28 जनवरी दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक होगा। 
  • जो बसें शांति पथ-विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से आकर केन्द्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस तक जाने वाली बसें वंदे मातरम मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग,  पंचशील मार्ग, शेख मुजीबुर रहमान रोड और शंकर रोड से होकर जाएंगी। 
  • केंद्रीय सचिवालय की तरफ जाने वाली बसें उघान मार्ग तक जाएंगी और काली बाड़ी मार्ग, शंकर रोड और मंदिर मार्ग होते हुए जाएंगी।
  • साउथ दिल्ली से तुगलक रोड जाने वाली और केन्द्रीय सचिवालय व कनॉट प्लेस जाने वाली बसों को अरबिंदो मार्ग की तरफ से मोड़ दिया जाएगा। 
  • कनॉट प्लेस तक जाने वाली बसें  काली बाड़ी मार्ग, जीपीओ,  मंदिर मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग से होते हुए कनॉट प्लेस जाएंगी और भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड और वंदे मातरम् मार्ग होते हुए वापस आएंगी। 
  • शाहजहां रोड से कनॉट प्लेस जाने वाली बसें अरबिंदों चौक और सफदरजंग रोड से होते हुए शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी और कस्तुरबा मार्ग व बाराखंबा रोड की तरफ से वापस आएंगी। 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP की नई सरकार में ये नेता होंगे दिल्ली के डिप्टी सीएम?

26 जनवरी से 31 जनवरी तक ये रास्ते रहेंगे बंद

बता दें कि 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच भी कई रास्ते बंद रह सकती है। इस दौरान छत्ता रेल चौक से सुभाष पार्क टी पॉइंट तक और निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, शांति वन चौक से सुभाष पार्क टी पॉइंट तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी या फिर रूट डायवर्ट किया जाएगा। वहीं अगर पार्किंग की व्यवस्था की बात करें, तो सुनहरी मस्जिद के पास एएसआई पार्किंग, ओमेक्स मॉल पार्किंग, परेड ग्राउंड पार्किंग, तिकोना पार्क पार्किंग और चांदनी चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनुरोध किया गया है कि हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और ISBT पहुंचने वाले लोग ज्यादा समय लेकर घर से निकलें, अन्यथा उनकी ट्रेन छूट सकती है। 

आखिर क्यों बंद रहेंगे रास्ते

26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक पर्यटन मंत्रालय द्वारा लाल किले पर भारत पर्व का आयोजन किया गया है, जिसमें आम जनता के लिए 15 अगस्त पार्क और माधव दास मार्ग में झांकियां और हस्तशिल्प लगाए का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में भारी भीड़ शामिल होने वाली है। इसका ट्रैफिक पर भी खासा असर पड़ेगा, जिसके कारण ट्रैफि एडवाइजरी जारी कर बताया गया है कि किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है। वहीं आम लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि जाम से बचने के लिए अधिकतर सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल आज जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र, कर सकते हैं बीजेपी से बड़े वादे

5379487