Traffic Alert for PM Modi Visit in East Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली दौरे के कारण आज यानी रविवार को पूर्वी दिल्ली में यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाया है। आइए जानते हैं क्यों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है? असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी को देखते हुए यातायात को सुचारू बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
कौन से रास्ते रहेंगे बंद?
- नेशनल हाईवे 9: सराय काले खां से यूपी गेट (दोनों कैरिज वे)
- नेशनल हाईवे 24: सराय काले खां से यूपी गेट (दोनों कैरिज वे)
- गाजीपुर रोड: कोंडली से नोएडा लिंक रोड
- न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड: सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट
- चिल्ला बॉर्डर से नोएडा लिंक रोड: अक्षरधाम मंदिर तक
यात्रियों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने की सलाह
यातायात बाधित होने की संभावना के कारण गाजीपुर रोड, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड, और नोएडा लिंक रोड पर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा के लिए ज्यादा समय लेकर निकालने की चलें।
नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच बने 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। इसमें कुल लागत 4,600 करोड़ रुपये है। इसकी खासियत है कि यह दिल्ली का पहला नमो भारत कॉरिडोर है। जिससे, दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा आसान और तेज होगी।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 4, 2025
Special traffic arrangements will be effective from 07:00 AM to 01:00 PM on 05.01.2025.
Kindly follow the advisory. #DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/banKlO18Wc
दिल्ली मेट्रो चौथे चरण की परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का विस्तार करते हुए, जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबे मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर लगभग 1200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी, कृष्णा पार्क और जनकपुरी क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री रिठाला और कुंडली के बीच 26.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो खंड की आधारशिला रखेंगे, जिस पर 6,230 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह नया खंड दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को जोड़ेगा और दोनों राज्यों के बीच यात्रा को आसान बनाएगा।
ये भी पढ़ें: केवल 40 मिनट में पहुंच सकेंगे मेरठ, पीएम मोदी करेंगे 'नमो भारत ट्रेन' के इस कॉरिडोर का उद्घाटन
लोगों से अपील: प्रतिबंधित मार्गों से बचें
दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह ट्रैफिक प्रतिबंध वाले मार्गों से बचें और यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। पीएम मोदी के दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा दिल्ली-एनसीआर में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ी पहल है, जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा।
ये भी पढ़ें: हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए क्या हैं 5 बड़े वादे