Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ई-रिक्शा चालकों को लेकर दिल्ली परिवहन मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। पंकज सिंह ने दिल्ली के ट्रैफिक और सड़क, परिवहन से जुड़े अधिकारियों संग बैठक की। मंत्री ने बैठक के बाद फैसला लिया कि दिल्ली की सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बिना वैध फिटनेस वाले वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने दिए ये आदेश 

बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने मंत्री पंकज कुमार सिंह को पुराने वाहनों को हटाने की प्रक्रिया, ई-चालान प्रणाली, एआई तकनीक के उपयोग और इलेक्ट्रिक वाहन नीति के संचालन में आ रही चुनौतियों से रूबरू कराया। इस पर मंत्री ने बिना वैध फिटनेस वाले वाहनों पर सख्ती कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अनफिट वाहनों को ईंधन देने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। 

ये भी पढ़ें: बजट से पहले झुग्गीवासियों से मिलेंगी सीएम रेखा गुप्ता: महिलाओं को 2,500 देने पर भी दिया जवाब, जानें क्या कहा

'विकसित दिल्ली का निर्माण करना हमारा लक्ष्य'

पंकज सिंह ने कहा कि विकसित दिल्ली का निर्माण करना ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए 100 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है। अब इस रोडमैप पर काम करते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पंकज सिंह ने दिल्ली में जाम की समस्या को देखते परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा को निर्देश दिए हैं कि वाहनों की चेकिंग के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को सड़कों पर उतारा जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लक्ष्यों की समीक्षा करें और अप्रैल 2025 से लागू होने वाली नई नीति पर काम करें। 

दिल्ली में जल्द बनेंगे तीन नए अंतर्राज्यीय बस अड्डे 

इसके अलावा मंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली में जल्द ही टीकरी बॉर्डर, मुंडका और नरेला में तीन नए अंतर्राज्यीय बस अड्डे बनाए जाएंगे। वहीं सार्वजानिक परिवहन के साथ कॉमर्शियल वाहनों की लाइव ट्रैकिंग प्रणाली को लागू करने के लिए भी काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Lok Adalat 2025: इस दिन लगने जा रही साल की पहली लोक अदालत, भारी भरकम चालानों का ऐसे कराएं निपटारा