Logo
Lutyens Road Repaired: लुटियंस दिल्ली की सड़कें जल्द ही चकाचक हो जाएगी। एनडीएमसी ने इसके लिए विस्तृत प्लान बना लिया है। एनडीएमसी ने कहा कि 13 मार्च तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

Lutyens Delhi Road Repaired: पूरी दिल्ली में सफाई अभियान चल रहा है। दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की भी कवायद तेज हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी से लेकर एनडीएमसी तक अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली सड़कों को ठीक कर रही है। इस कड़ी में एनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली की सड़कों को भी जल्द ठीक करने की घोषणा कर दी है। एनडीएमसी ने बकायदा डेडलाइन जारी करते हुए बता दिया कि दिल्ली की सड़कें कब तक ठीक हो जाएगी।

14 सड़कों और चौराहों को बनाया जाएगा बेहतर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली की 14 सड़कों और चौराहों को बेहतर बनाने की योजना बना ली है। इस काम को सिर्फ एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। एनडीएमसी ने 13 मार्च का डेडलाइन भी जारी कर दिया है और कहा कि इस तारीख तक सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा। इस योजना में सड़कों की मरम्मत से लेकर सफाई और लाइटिंग समेत अन्य जरूरी काम भी शामिल हैं। दिल्ली में बीजेपी सरकार की सक्रियता के बाद एनडीएमसी भी एक्शन में आ गई है।

इन सड़कों को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा ठीक

बताया जा रहा है कि सड़क मरम्मत करने के पहले चरण में राजधानी की अहम सड़कों पर फोकस किया जाएगा, जिसमें गोल मार्केट से पंचकुइयां रोड, सांसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, तानसेन मार्ग, महर्षि रमन मार्ग, मौलाना आजाद रोड और जोर बाग रोड शामिल हैं। इसके अलावा वीवीआईपी इलाकों में मौजूद सरकारी दफ्तर, अफसरों और नेताओं के आवास के अलावा व्यापारिक केंद्र और पर्यटक स्थल भी इसमें शामिल है। लुटियंस दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण दफ्तर स्थित है। ऐसे में एनडीएमसी का यह बड़ा और सराहनीय कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- महिला समृद्धि योजना: 2,500 पाने के लिए पूरी करनी होगी ये 3 शर्तें, कहीं आप इस लिस्ट से बाहर तो नहीं?

jindal steel jindal logo
5379487