Mahila Samriddhi Yojna: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही दिल्ली की महिलाएं 'महिला समृद्धि योजना' के तहत मिलने वाले 2500 रुपए का इंतजार कर रही हैं। इस मुद्दे को लेकर बीते दिनों सियासत में काफी हलचल देखने को मिली। हालांकि 8 मार्च से महिलाओं को 2500 रुपए मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं महिला समृद्धि योजना को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने नियम और शर्तें तय करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही उन्हें दूसरे राज्यों में महिलाओं के लिए चल रही ऐसी योजनाओं का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए हैं।
गरीबी रेखा नहीं हुई तय
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। हालांकि अभी तक गरीबी रेखा की सीमा तय नहीं की गई है। वहीं भाजपा द्वारा शासित तीन राज्यों में ऐसी योजना चल रही है, जिसके तहत नियमों और शर्तों का अध्ययन किया गया है। तीनों ही राज्यों में कुछ शर्तें लगभग एक जैसी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली की महिला समृद्धि योजना के तहत भी ये शर्तें लागू की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक से सरकारी अस्पताल तक, हर जगह बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी; जानें कैग रिपोर्ट के बड़े खुलासे
राज्य की निवासी होनी चाहिए महिला
मध्य प्रदेश में महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए, छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए और ओडिशा में चल रही सुभद्रा योजना के तहत सालाना 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। इन तीनों राज्यों में उन्हीं महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है, जो राज्य की निवासी होती हैं। ऐसे में दिल्ली में भी ये रात्रतो होनी जरूरी हो सकती है।
न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना जरूरी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में चल रही योजना के लिए महिला का 21 वर्ष का होना जरूरी है। ऐसे में भाजपा शासित राज्यों का ट्रेंडस देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली की महिला समृद्धि योजना के तहत भी 21 साल न्यूनतम उम्र होना जरूरी है।
शादीशुदा महिलाओं को ही मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की योजनाओं में महिला का शादीशुदा होना जरूरी है। हालांकि तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी इन योजनाओं के तहत पैसे दिए जाते हैं। ऐसे में दिल्ली में भी शादीशुदा होने की शर्त रखी जा शकती है। हालांकि ओडिशा में चल रही सुभद्रा योजना में शादीशुदा वाली शर्त नहीं रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- 'पैसे पर क्यों मरती है...पैसा-पैसा करती है', केजरीवाल को याद कर सदन में तरविंदर सिंह ने गुनगुनाया गाना