Delhi Metro Crowd Control Plan: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर रोज लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। एक दिन भी अगर दिल्ली मेट्रो को बंद कर दिया जाए, तो पूरे दिल्लीवासी का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। यही कारण है कि दिल्ली मेट्रो में भीड़ भी बेहिसाब होती है। लेकिन अब उस भीड़ पर काबू पाने के लिए डीएमआरसी ने शानदार प्लान बनाया है। खासकर होली 2025 को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने यह प्लान बनाया है।
डिजिटलीकरण को दिया जाएगा बढ़ावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमआरसी भीड़ कंट्रोल करने के लिए मेट्रो ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने वाली है। इसके अलावा रणनीतिक तरीके से पूरी योजना तैयार करेगी। डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि टिकट बुकिंग में आसानी हो और टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़े। इतना ही नहीं, हर एक गतिविधि पर डीएमआरसी नजर रखेगी और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करेगी।
अधिक ट्रैफिक वाले मेट्रो स्टेशनों का चयन
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क का काफी विस्तार हो रहा है, इसी कारण से यात्री भी बढ़ रहे हैं। डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की निगरानी करने का भी काम कर रहा है और समय-समय पर बुनियादी ढांचे की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन मेट्रो स्टेशन पर अधिक ट्रैफिक होती है, हमने उसका विश्लेषण किया है और नियमों में कई बदलाव भी किए हैं। इन स्टेशनों में राजीव चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर, चांदनी चौक, नई दिल्ली, दिलशाद गार्डन, कश्मीरी गेट और शाहदरा समेत और भी कई स्टेशन शामिल हैं।
बढ़ाया जा रहा एस्केलेटर
अधिकारी ने आगे कहा कि हमने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए और भी कई कदम उठाए हैं जिनमें स्वचालित किराया संग्रह प्रवेश और निकास द्वार बढ़ाने से लेकर कॉनकॉर क्षेत्र का विस्तार करना भी शामिल है। इसके अलावा लोगों की भीड़ को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त एस्केलेटर, लिफ्ट और ट्रैवलरेटर स्थापित करना भी शामिल है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Traffic Police: दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों पर ट्रैफिक पुलिस की लगाम, जमकर काटे जा रहे चालान