Delhi Budget Session: आज दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आखिरी दिन है। वहीं विशेष सत्र खत्म होने से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 24 से 26 मार्च के बीच दिल्ली का बजट सत्र आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बजट पेश किया जाएगा। इस बजट में सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से उनकी राय भी मांगी है। सीएम ने एक ईमेल और एक व्हॉट्सएप नंबर पर लोगों से बजट को लेकर उनकी उम्मीदें पूछी हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 24 मार्च से 26 मार्च तक दिल्ली के लिए बजट पेश किया जाएगा, जो समाज के सभी वर्गों के सुझावों वाला एक विकसित दिल्ली बजट होगा। इसमें महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, प्रदूषण में कमी के लिए काम करना, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना, दिल्ली में रोजगार के अवसर, शिक्षा सुविधाओं को और बेहतर करना, गरीबों के लिए रियायती पौष्टिक भोजन देना, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना की सफाई और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने पर ध्यान दिया जाएगा।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "We will present the Budget for Viksit Delhi from 24-26 March... This budget is a Viksit Delhi Budget with suggestions from all sections of society and it will focus on financial aid for women, expansion of health services, promotion of public… pic.twitter.com/3W7YeqlxS9
— ANI (@ANI) March 3, 2025
ये भी पढ़ें: 'आप' ने दिल्ली को दोनों हाथों से लूटा: सीसीटीवी कैमरा घोटाला आया सामने, प्रवेश वर्मा ने दिए जांच के आदेश
जनता से किए सभी वादे पूरे करेगी सरकार
इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी वर्गों के सुझावों को बजट में शामिल करें। लोगों से बजट को लेकर उनकी उम्मीदों को जानने के लिए एक ईमेल आईडी जारी की गई है और साथ ही एक व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। इनके माध्यम से लोग दिल्ली बजट को लेकर अपनी राय दे सकते हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी मंत्री और विधायक बजट पर जनता की अपेक्षाओं को जानने के लिए लोगों के बीच जाएंगे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 'दिल्ली सरकार के लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
सीएम ने जारी किए ईमेल आईडी और वॉट्सऐप नंबर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता से बजट को लेकर उनकी राय मांगी है। इसके लिए उन्होंने viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in ईमेल और 9999962025 व्हॉट्सएप नंबहर जारी किया है। दिल्ली के लोग इनके जरिए अपना सुझाव दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Traffic Police: दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों पर ट्रैफिक पुलिस की लगाम, जमकर काटे जा रहे चालान