Logo
Hisar Murder Case: हिसार में एक व्यक्ति ने अपनी मां और पत्नी को जिंदा जला दिया। वारदात के वक्त पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Hisar Murder Case: हिसार में एक व्यक्ति ने बीती देर रात रविवार 2 मार्च को अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही आरोपी ने अपनी सौतेली मां को भी आग के हवाले कर दिया। आरोपी भागने की बजाय मौके पर ही मौजूद रहा, दोनों को जलता हुआ देखने के लिए बैठ गया। वारदात के वक्त आरोपी की मां का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दूसरी तरफ आरोपी की मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है।

आरोपी ने मिलने के लिए बुलाया था

पूरा मामला हिसार के महजत गांव का है। आरोपी का नाम रामभगत बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रामभगत अपनी पत्नी से अलग किसी गांव में पुराने मकान में रहता था। बीते दिन भरपो देवी अपने पति रामभगत को खाना देने के बाद घर चली गई थी। जिसके बाद रामभगत ने अपनी पत्नी को फोन करके वापस आने के लिए कहा था। इस बारे में भरपो देवी ने अपनी सास गीता को बता दिया। जिसके बाद दोनों सास बहू रामभगत से मिलने उसके घर चली गई। घर पहुंचने के बाद जब दोनों कमरे में बैठीं हुई थीं, तब उस दौरान रामभगत ने अंदर से गेट बंद करके भरपो देवी और गीता पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

तेल की कैन लेकर मां के पीछे दौड़ा आरोपी 

वारदात के वक्त दोनों महिलाओं ने शोर मचाया, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। जिसके बाद आरोपी की मां गीता किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर सीढ़ियों के रास्ते छत पर आ गई और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर आ गए। लेकिन गीता तब तक आधी जल चुकी थी, जबकि भरपो देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद आरोपी गेट बंद कर घर के बाहर बैठ गया। बताया जा रहा है कि आरोपी तेल की कैन लेकर अपनी मां के पीछे छत तक दौड़कर आया था।

Also Read: हांसी में लगातार दूसरे दिन चलीं गोलियां, डॉक्टर के घर के बाहर 3 फायर कर फेंकी पर्ची, लिखा था - सिकंदर फौजी

आरोपी ने 3 साल पहले भी किया था हमला 

पुलिस का कहना है कि राम भगत को नशे की बुरी आदत है। इसके लिए रामभगत को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। आरोपी को 6 महीने पहले ही परिजन घर लेकर आए थे। नशे को लेकर उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन रहती थी। जिसकी वजह से राम भगत घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पुराने मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले भी रामभगत ने भरपो देवी पर तेजधार हथियार से हमला किया था। लेकिन उस वक्त भरपो देवी बच गई थी। इस मामले में हांसी के DSP सिद्धार्थ बिश्नोई का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है। दूसरी तरफ गीता देवी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Also Read: दूसरे दिन फिर हत्या से दहला सोनीपत, कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की ढाबे पर गोलियां मारकर हत्या, एक साथी घायल

5379487