DU Fest Highlights Viral Video: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अलग-अलग कॉलेजों में हर साल वार्षिक उत्सव (Annual Fest) का आयोजन किया जाता है, जिसमें विश्वविद्यालय के दूसरे कॉलेज से छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। ये फेस्ट सिर्फ मनोरंजन का मंच ही नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं के निखरने का भी अवसर होते हैं। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के गार्गी कॉलेज के वार्षिक फेस्ट 'रेवेरी 2025' के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक छात्रा और उसकी प्रोफेसर ने साथ मिलकर रैंप वॉक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

ब्लैक आउटफिट में दिखी शानदार जोड़ी

इस इवेंट में छात्रा और प्रोफेसर दोनों ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट पहना था। उन्होंने न केवल आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक किया, बल्कि अचानक म्यूजिक बदलते ही दोनों ने एक साथ डांस करना शुरू कर दिया। यह अप्रत्याशित मोमेंट वहां मौजूद दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेहद पसंद आया।  

वीडियो में दिखा सरप्राइज ट्विस्ट

इस वीडियो को प्रोफेसर डॉ. अंजलि सिवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में दोनों पहले शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने पर रैंप वॉक करते नजर आते हैं। लेकिन जैसे ही गाना बदलकर 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' होता है, वे बिना किसी हिचकिचाहट के डांस करने लगते हैं।  

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट! वहीं, एक अन्य ने कहा, 'सुपर्ब कोऑर्डिनेशन और एनर्जी!' कुछ यूजर्स तो यह अनुमान लगाने में ही लगे रहे कि इन दोनों में प्रोफेसर कौन हैं। एक कमेंट में लिखा गया कि इन दोनों में से टीचर कौन हैं? इस शानदार परफॉर्मेंस ने ऑनलाइन दर्शकों का दिल जीत लिया। अगर इंटरनेट इसे ग्रेड देता, तो यह निश्चित रूप से A+ ही होता।

ये भी पढ़ें: RTI ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल: सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक, जानें किस मंत्री ने कितने का बिजली बिल किया खर्च